धर्मेन्द्र संधू
पूरे दिन की भाग दौड़ के बाद घर पहुंचते ही अगर एक कप गर्मागर्म चाय मिल जाए तो सारी थकावट पलक झपकते ही दूर हो जाती है। अकसर हम चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह उबली हुई चाय पत्ती किसी काम भी आ सकती है। अगर नहीं तो आज हम आपको बची हुई चाय पत्ती के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिसके बाद आप भूलकर भी चाय पत्ती को कूड़ादान में फेंकने की गलती नहीं करेंगे। इस बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल करने से कई फायदे होते हैं और हैरान करने वाली बात यह है कि इस पत्ती का हर तरह से उपयोग करने के बाद भी यह खाद के रूप में पौधों के लिए काम आती है।
इसे भी पढ़ें…बारिश के मौसम में यह छोटी-छोटी बातें करती हैं… बड़ी बीमारियों से बचाव
उबली हुई चाय पत्ती के फायदे
सूखाने के बाद दोबारा बनाएं चाय
एक बार चाय बनाने के बाद भी इसी पत्ती की दोबारा भी चाय बनाई जा सकती है। इसके लिए चाय पत्ती को फेंकने की बजाए धूप में सुखा लें। और दोबारा चाय बनाकर पीएं , इस तरीके से बनी चाय का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
बालों में लाए चमक
बालों को साफ करने व प्राकृतिक चमक लाने के लिए भी बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है। चाय पत्ती का पानी बालों के लिए प्राकृतिक कंडिशनर का काम करता है। चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती धोकर फिर से साफ पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा करके बाल धोने से बाल साफ तो होते ही हैं। साथ ही बालों में प्राकृतिक चमक आती है।
घावों को ठीक करने में करे मदद
चायपत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं। बची हुई चाय पत्ती को साफ पानी में डालकर धो लें। बाद में इसका पेस्ट बनाकर चोट पर या जख्म होने पर लगाएं। इससे खून बहना बंद हो जाता है और घाव जल्दी भरता है।
इसे भी पढ़ें…पेट के रोगों से परेशान हैं तो पीएं यह जूस
चने की सब्ज़ी को बनाए स्वादिष्ट
चने की सब्ज़ी को स्वादिष्ट बनाने के लिए भी उबली हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चाय पत्ती को को दोबारा पानी में उबालकर उस पानी को भीगे हुए चनों में डाल दें। इससे चनों का रंग तो बदलेगा ही साथ ही सब्ज़ी की खुशबू और स्वाद भी बढ़ जाएगा।
प्राकृतिक खाद के रूप में करें उपयोग
बची हुई चाय पत्ती का उपयोग प्राकृतिक खाद के रूप में भी किया जा सकता है। इस पत्ती को साफ करने के बाद गमलों में डाला जा सकता है। इसके लिए अगर आप चाय पत्ती का प्रयोग चाय बनाने के बाद और कामों के लिए भी कर चुके हैं तो उस पत्ती को भी खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
मक्खियों को भगाए
अगर आप घर में मक्खियों से परेशान हैं तो बची हुई चाय पत्ती इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है। इसके लिए चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को अच्छे से धोकर साफ कर लें। ध्यान रखें कि इसमें से मीठापन दूर हो जाए। इसके बाद जहां पर ज्यादा मक्खियां हैं वहां पर इस पत्ती को रगड़ दें, इससे मक्खियां भाग जाएंगी।
इसे भी पढ़ें…यह फल खा लिया तो हर कमजोरी दिनों में होगी छूमंतर
लकड़ी का फर्नीचर व शीशों को चमकाने में फायदेमंद
घर में या आफिस में लकड़ी के फर्नीचर व शीशों को चमकाने के लिए भी इस चाय पत्ती का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बची हुई चाय पत्ती को साफ करके दोबारा पानी में उबालकर छान लें और इस पानी को ठंडा करने के बाद एक स्प्रे बोतल में भरकर फर्नीचर को साफ करने से फर्नीचर साफ हो जाता है और इसमें चमक आ जाती है।