बी.एस.एफ के जवान को हुआ कोरोना, इलाके में दहशत का माहौल, दिल्ली के रास्ते से पहुंचा था घर बवानीखेड़ा

 

-भिवानी में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने
-बी.एस.एफ का जवान भी हुआ कोरोना का शिकार
-सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल में करवाया भर्ती

इसे भी देखें…हाई ब्लड प्रेशर का एकमात्र ईलाज…वो भी बिना किसी दवा के || Dr HK Kharbanda || High blood pressure |

हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। भिवानी में कोरोना के 13 नए मामले आने से दहशत का माहौल है। भिवानी शहर से दो व आसपास के क्षेत्र में आए अन्य मामलों सहित कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुछ कोरोना मरीजों को बवानीखेड़ा के सामान्य हॉस्पिटल में और कुछ मरीजों को भिवानी में आईसोलेट किया गया है। बता दें कि गाँव कुंगड़, बापोड़ा, अलखपुरा और भिवानी सहित कुल 13 नए मामलों में गाँव कुंगड़ का 33 वर्षीय बीएसएफ का जवान भी शामिल है जो गाँव में 8 जून को कल्याणी बॉर्डर बंगाल से भिवानी आया हुआ था।

इसे भी देखें…नहीं देखी होगी आपने ऐसी वीडियो, इंसानी रिश्तों के अलावा भी होते हैं कई रिश्ते
हरियाणा के बवानीखेड़ा से सुशील जांगड़ा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY