बाबा बन्दा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव का सम्मान

चंडीगढ़, 16 दिसम्बर:

बाबा बन्दा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन ने आज बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के गौरवमई ऐतिहासिक विरासत को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किये गए शानदार यत्नों के लिए मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह को सम्मानित किया।

सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने के क्या फायदे हैं ?

बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के 350वें जन्म दिवस की याद में राज्यभर में करवाए गए श्रृंखलाबद्ध समारोहों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए फाउंडेशन के प्रधान और पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने बताया कि ऐसे प्रयास हमारी युवा पीढ़ी को अपने समृद्ध इतिहास के साथ जोडऩे में सहायक होंगे। उन्होंने राज्य सरकार के महान सिख जरनैल के सत्कार में सरहिन्द में बाबा बन्दा सिंह बहादुर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के फ़ैसले के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

बहुत कम लोग जानते हैं शहद खाने का ये तरीका || Dr. HK Kharbanda ||

इसी दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव ने फाउंडेशन द्वारा बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के महान जीवन और दर्शन का प्रसार करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने और अहम योगदान देने के लिए प्रशंसा की।
इस मौके पर श्री बावा ने सचिव को बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के चित्र और महान सिख जरनैल के जीवन और दर्शन पर अधारित किताब भेंट की। श्री बावा के अलावा फाउंडेशन के यूथ विंग के प्रधान विक्रम सिंह घुमन और सीनियर नेता टहल सिंह संधू भी उपस्थित थे।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY