अगर मन में कुछ कर दिखाने की लगन हो तो कोई भी मुसीबत आए तो इंसान कभी नहीं घबराता । जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं। उन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि एक बच्चा जिसने सपना देखा हो और अनजाने में वह सपना पूरा हो जाए। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक झोंपड़ी में रहने वाले बच्चे राहुल ने। कबाड़ का काम करने वाले बाप के बेटे राहुल ने नवोदय स्कूल की परीक्षा में पूरे जिले में चैथा स्थान हासिल किया है। जानकारी देते हुए श्री गुरु नानक देव चेरिटेबल स्लम सोसाइटी के प्रधान व राहुल को पढ़ाने वाली अध्यापिका ने बताया कि वह 2007 से पंजाब के बरनाला में झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों को निशुल्क शि़क्षा दे रहे हैं।
इसे भी देखें….दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी हुई कामयाब केजरीवाल ने ठोका दावा मरीज रह गए आधे
जिले में चैथा स्थान हासिल करने वाला राहुल बड़ा होकर पुलिस अधिकारी बनना चाहता है। राहुल के माता-पिता ने राहुल की इस कामयाबी पर खुशी का इजहार किया है।