चंडीगढ़, 10 अपै्रल:
कोविड-19 टीकाकरण मुहिम और कोविड केयर अस्पतालों में इलाज सेवाओं को ज़मीनी स्तर पर यकीनी बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ खरड़, मोरिंडा, चमकौर साहिब और रोपड़ में 4 सरकारी अस्पतालों की अचानक चैकिंग की।
यहाँ जारी एक प्रैस बयान में जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा 2500 से अधिक केन्द्रों में व्यापक टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है, जहाँ लाभार्थियों की सुविधा के लिए पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मानक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी तरफ से आज ग्राउंड ज़ीरो पर अचानक चैकिंग की गई।
टीकाकरण केन्द्रों में लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की कि वह टीकाकरण के लिए अन्यों को भी प्रेरित करें और कोविड-19 टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी तरह की अफ़वाहों को दूर करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने स्टाफ को भी यह हिदायत की कि वह टीकाकरण करवाने के लिए आ रहे सभी लाभार्थियों को अच्छी तरह जागरूक करें।
स. सिद्धू ने बताया कि राज्य में टीके की कमी सम्बन्धी मुख्यमंत्री पंजाब की अपील पर अमल करते हुए केंद्र सरकार द्वारा कल तक टीके की 4 लाख $खुराकों की ताज़ा खेप भेजी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के ई.पी.आई. अधिकारी ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग को केंद्र सरकार से कोविड-19 टीका भेजे जाने की सूचना मिली है, जोकि हवाई जहाज़ के ज़रिये चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा माँगी गई 1 लाख वायल्ज़ (शीशियों) की माँग के मुकाबले कुल 40,000 शीशियाँ पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हर शीशी में वैक्सीन की 10 $खुराकें होती हैं।
माँग और सप्लाई नीति के अनुसार टीकों को तर्कसंगत बनाने की ज़रूरत की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने सिविल सर्जनों को हिदायत की कि वह अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में कोविड-19 टीके के स्टॉक की निजी तौर पर जाँच करें और यह यकीनी बनाने के लिए कोल्ड चेन को कायम रखते हुए माँग के अनुसार टीके का स्टॉक सप्लाई किया जाए। उन्होंने कहा कि अनुचित बर्बादी की स्थिति में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गेहूँ की खरीद के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अनाज मंडियों में 154 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं और योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए 22 नोडल अधिकारी सभी जि़लों में तैनात किए गए हैं।
-NAV GILL