बड़े घरों की अवैध रूप से संचालित बसों पर परिवहन विभाग की नकेल – बिना टैक्स के चल रही निजी कंपनियों की 25 बसें जब्त

गुरदासपुर : परिवहन विभाग गुरदासपुर ने आज जिले में एक बड़े अभियान में बिना कर व बिना समय के संचालित बड़े घरों की निजी कंपनियों की 25 बसों को जब्त कर लिया. इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां श्री बलदेव सिंह रंधावा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, गुरदासपुर ने कहा कि परिवहन मंत्री श्री. अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के निर्देश पर बिना टैक्स, डिफॉल्टर और बिना समय के चल रही निजी कंपनियों की बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।बसों को जब्त कर लिया गया है।

आपके आधार कार्ड पर हैं कितने मोबाइल कनेक्शन, ऐसे करें आसानी से चैक

श्री रंधावा ने कहा कि विभाग के नियम व शर्तों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिवहन विभाग के पारदर्शी और कुशल कामकाज को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि करों का भुगतान न करने या नियमों में किसी भी तरह की अनियमितता के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सभी चूककर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों से चल रही है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY