बड़ी मात्रा में महिला, दलित, आदिवासी मंत्रियों का होना उत्साह, आनंद और गौरव का विषय होना चाहिए: प्रधान मंत्री

संसद में नए मंत्रीगण का परिचय कराते हुए प्रधानमंत्री के वक्तव्य का मूल पाठ

आज ( 19 July ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||

माननीय अध्यक्ष जी,

मैं सोच रहा था कि आज सदन में एक उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी मात्रा में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं। आज मुझे खुशी होती कि बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं। खुशी होती आज हमारे आदिवासी शिड्यूल ट्राइब्स के सारे साथी बहुत बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं, सबको खुशी होती।

 

आंखों की रोशनी तेज करने के उपाय || Dr. Shikha Gupta ||

माननीय अध्यक्ष जी,

इस बार सदन में हमारे साथी सांसद जो किसान परिवार से हैं, ग्रामीण परिवेश के हैं, सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से हैं, ओबीसी समाज से हैं, बहुत बड़ी मात्रा में उनको मंत्रिपरिपषद में मौका मिला, उनका परिचय करने का आनन्द होता, हर बेंच पर से, बेंच को थपथपा करके उनका गौरव किया गया होता। लेकिन शायद देश के दलित मंत्री बने, देश की महिला मंत्री बने, देश के ओबीसी मंत्री बने, देश के किसानों के बेटे मंत्री बने, ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है और इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते हैं। और इसलिए माननीय अध्यक्ष जी, मंत्रिमंडल में नवनियुक्त सदस्यों को लोकसभा में Introduces समझा

फैटी लीवर ठीक करने के असरदार उपाय || Dr. Pankaj kumar || fatty liver ||

-Nav Gill

LEAVE A REPLY