फ्रिज के पानी से करें परहेज़…ऐसे करें पानी को ठंडा

आर.की बजाए यह पानी है अधिक फायदेमंद

गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले ध्यान जाता है ठंडे पानी की ओर। आजकल पानी ठंडा करने के लिए कई साधन उपलब्ध हैं। पुराने समय में जब फ्रिज या अन्य आधुनिक साधन नहीं होते थे तब घरों में पानी को स्टोर करने के लिए मिट्टी के बर्तनों यानि घड़े या मटके का इस्तेमाल किया जाता था। आज घड़े का प्रयोग कम होता है लेकिन अब भी कुछेक लोग ऐसे हैं जो पानी को स्टोर करने व पीने के लिए मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करते हैं। घड़े का पानी पीने में ठंडा व स्वादिष्ट होता है। साथ ही घड़े में भरकर रखा पानी सेहत के लिए भी लाभदायक है। घड़े के पानी से आने वाली मिट्टी की भीनी-भीनी खुशबू व स्वाद के कारण घड़े का पानी पीने का अपना ही आनन्द है। विशेषज्ञों के अनुसार मिट्टी में कई प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता पाई जाती है। अगर हम पानी भरने के लिए मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करते हैं तो उस पानी में मिट्टी के गुण अपने आप ही आ जाते हैं। इसलिए घड़े में रखा पानी शरीर व स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक व गुणकारी होता है।

इसे भी पढ़ें…लंबी उम्र भोगनी है… तो भूलकर भी न करें यह काम

कैसे रहता है घड़े का पानी शीतल ?           

घड़े के पानी की शीतलता व ठंडे होने का कारण विज्ञान का वाष्पीकरण का सिद्धांत है। घड़े में छोटे-छोटे छेद होते हैं। जो सतही तौर पर देखने को नहीं मिलते मतलब यह इतने बारीक व छोटे होते हैं कि हमें दिखाई तक नहीं देते । घड़े का पानी इन छिद्रों में भर जाता है और इस पानी का निरंतर वाष्पीकरण होता रहता है। वाष्पीकरण की इस प्रक्रिया के लिए पानी को जितनी उष्मा की जरूरत होती है, पानी उतनी उष्मा घड़े के अंदर से लेता है। इसी क्रिया के द्वारा ही घड़े का पानी ठंडा रहता है।

घड़े का पानी सेहत के लिए है लाभदायक

पाचन क्रिया को रखता है ठीक

घड़े का पानी हमारे पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है। घड़ा पानी के पी.एच लेवल को संतुलित बनाए रखता है। क्योंकि आज पानी के पी.एच की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। इस समस्या से बचने के लिए आर.ओ की जरूरत पड़ रही है लेकिन आर.ओ एक महंगा उपाय है। जबकि इस समस्या के हल के लिए घड़ा एक सस्ता उपाय होने के साथ ही पर्यावरणानुकूल भी है। इस लिए घड़े का पानी पी.एच के लेवल को संतुलित रखते हुए अपच, गैस व एसिडिटी से बचाता है।

इसे भी पढ़ें…खून की कमी होगी दूर…शुगर का लेवल रहेगा सही…रोजाना करें इसका सेवन

कब्ज की समस्या से दिलाए छुटकारा

गर्मियों में अकसर लोग फ्रिज का पानी पीते हैं जिसकी तासीर गर्म होती है। यह पानी वात को बढ़ाता है। साथ ही जयादा ठंडा या बर्फीला पानी पीने से कब्ज की समस्या पैदा हो जाती है और फ्रिज का पानी पीने से प्यास अधिक लगती है लेकिन बार-बार पानी पीने से भी तृप्ति नहीं होती। जबकि घड़े का पानी शीतल रहता है जिसे पीने से गला भी खराब नहीं होता और न ही वात व कब्ज की समस्या होती है।

गले के लिए है लाभदायक

घड़े में रखे पानी का सेवन गले के लिए लाभदायक रहता है। फ्रिज का ठंडा पानी पीने से गले की ग्रन्थियों में सूजन हो सकती है साथ ही गला पक भी सकता है। घड़े का पानी इन समस्याओं से बचाव करता है।

जहरीले पदार्थों को सोखता है घड़ा

मिट्टी का बना होने के कारण घड़ा हमें पानी में मौजूद जहरीले व सेहत के लिए हानिकारक पदार्थों से बचाता है। मिट्टी में शुद्धिकरण के गुण होते हैं। यह पानी में पाए जाने वाले हानिकारक तत्वों को सोख लेती है और पानी के पोषक तत्व ज्यों के त्यों रहते हैं।

इसे भी पढ़ें…चेहरे की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा… यह आसान तरीका

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद

घड़े का पानी गर्भवती महिलाओं के बेहद फायदेमंद है। यह पानी न केवल उनकी सेहत के लिए लाभकारी है बल्कि घड़े के पानी से आने वाली मिट्टी की सौंधी-सौंधी खुशबू गर्भवती महिलाओं को आनन्द व संतुष्टि प्रदान करती है।

सपना (डा.)

LEAVE A REPLY