बरनाला
-ए.के. 47 से फायरिंग करने का मामला
-नोटिस के बावजूद नहीं पेश हुआ सिद्धू मूसेवाला
-पुलिस मूसेवाला को दो बार भेज चुकी है नोटिस
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला ने एक बार फिर बरनाला पुलिस को ठेंगा दिखाया है। 12 तारीख को सिद्धू मूसे वाला को पेश होने के लिए एसपी बरनाला द्वारा दूसरा नोटिस दिया गया था। बता दें कि आईजी पटियाला रेंज की तरफ से सख्त नोटिस के चलते सिद्धू मूसे वाला को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन फिर भी सिद्धू मूसे वाला जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुआ। जानकारी देते हुए बरनाला के एसपी रुपिंदर भारद्वाज ने बताया कि आज सिद्धू मूसे वाला को पेश होने के लिए समय दिया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ।
इसे भी देखें…सोनाली फौगाट मामले में जाटों ने जमकर निकाली भड़ास || Sonali Phogat ||
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की पुलिस मुलाजिमों के सहित ए.के 47 के साथ फायरिंग करने की वीडियो वायरल हुई थी। उसके बाद बरनाला पुलिस ने सिद्धू मूसे वाला उसके 3 दोस्तों और 5 पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था हैरान करने वाली बात यह है कि दो बार नोटिस देने के बावजूद भी सिद्धू मूसे वाला बरनाला पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। पिछले दिनों नाभा में सिद्धू मूसे वाला की गाड़ी का चालान किया गया। उस दौरान काफी समय वह पुलिस के संपर्क में रहा पुलिस ने उस समय भी उसे गिरफ्तार नहीं किया। सारा घटनाक्रम कई तरह के सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस सिद्धू मूसेवाला पर क्या कार्रवाई करती है।