फसलों और नस्लों को बचाने के लिए भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान

लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक कीटनाशक दवाएँ राज्य में नहीं बिकने दी जाएंगी: कुलदीप सिंह धालीवाल

नकली कीटनाशकों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कृषि अधिकारियों को कार्यवाही करने के सख़्त निर्देश

देश भर की बड़ी कीटनाशक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री के साथ की मुलाकात

चंडीगढ़: भगवंत मान सरकार द्वारा फसलों और नस्लों को बचाने के लिए अहम फ़ैसला लेते हुए लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक कीटनाशक राज्य में ना बिकने देने सम्बन्धी सख़्त फ़ैसला लिया है। आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में कीटनाशक कंपनियों के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने साफ़ तौर पर कह दिया कि किसी को भी राज्य के लोगों की सेहत और पर्यावरण के साथ खीलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Aims के Doctor भी करते है Dr. Biswaroop Roy Chowdhury की Diet फॉलो,सुने डाक्टर की जुबानी

कृषि मंत्री ने बताया कि उन्होंने पहले ही विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा तय मापदण्डों के अनुसार ही कीटनाशक बेचने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने साथ ही चेतावनी जारी की कि तय मापदण्डों का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ भगवंत मान सरकार द्वारा सख्ती बरती जाएगी।

क्या करें कि मानसून में भी पाचनशक्ति रहे दुरुस्त || mansoon || digestive system || digestion ||

कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के ढीले रवैये के कारण राज्य में ज़हरीले कीटनाशक और दवाएँ बिकती रहीं, जिस कारण राज्य की फसलें, मिट्टी, हवा, पानी और लोगों की सेहत पर बहुत बुरे प्रभाव पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ तक कि हमारी मिट्टी और पानी भी दूषित हो गए हैं और लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

आंखें खोल देंगी वकील की बातें ऐसी धारा, हर किसी के लिए जानना जरूरी, महिलाएं व पुरुष देखें

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने नकली कीटनाशक और दवाएँ बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाज़ार में ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी सख़्त आदेश जारी किए हैं कि वह नकली दवाएँ और कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध पूरी सतर्कता बरतने और सख़्त कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY