फल और सब्जियाँ बेचने वालों का अचानक निरीक्षण, कर्फ्यू के पास ना होने पर 70 के चलान

-मास्क और दस्ताने ना होने पर कर्फ्यू के पास भी रद्द होगाः पूनमदीप कौर
-एक जगह ठहर कर नहीं कर सकेंगे बिक्री, कोविड -19 नियमों की अनदेखी करने वालों विरुद्ध होगी सख्तीः कमिश्नर नगर निगम
पटियाला, 20 अप्रैलः
कोरोनावायरस के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू दौरान जिला प्रशासन की तरफ से आम लोगों को जरूरी वस्तुओं की सप्लाई यकीनी बनाए रखने के लिए फल और सब्जियाँ घर -घर पहुँचाने के लिए जारी किये गए के पास का दुरुपयोग रोकने के लिए नगर निगम की टीमों ने फल और सब्जी विक्रेताओं का अचानक निरीक्षण किया। यह जानकारी देते हुए नगर निगम की कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि अब तक 70 रेहड़ी व थ्रीव्हीलर वालों के पास कर्फ्यू के पास ना होने के कारण उनके चालान किये गए हैं और यह चैकिंग लगातार जारी रहेगी।

सोने से भी कीमती हैं इस सब्ज़ी के बीज…बाहर फेंकने की न करें गलती
श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि निगम की टीमों की तरफ से यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा और एक जगह ठहरकर फल और सब्जियों की बिक्री करने वालों के पास रद्द किये जाएंगे। इसके अलावा अपने निर्धारित क्षेत्र से बाहर जा कर और किसी अन्य के पास पर भी बिक्री करने वालों विरुद्ध भी सख्ती इस्तेमाल की जायेगी।

अब रंग बदलने लगा कोरोना, नये नये तरीकों से फैलने लगा वायरस ||Dr Harshinder kaur ||
श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित की तरफ से अधिकृत मैजिस्ट्रेट या किसी अन्य अधिकारी की तरफ से जारी किए गए पास वालों को ही फल -सब्जियाँ आदि बेचने की इजाजत होगी और यह चैकिंग लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान रेहड़ियों और थ्रीव्हीलरों पर सब्जियाँ और फल बेच रहे वेंडरों की सेहत जांच भी की गई और उन्हें कोविड -19 के नियमों की पालना करने के लिए भी कहा गया।

आंखों की बढ़ेगी रोशनी…शूगर से मिलेगा छुटकारा…खाएं यह सब्जी
नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फल, सब्जियाँ बेचने वाले रेहड़ियों और थ्रीव्हीलरों सहित अन्य वाहन वालों के मास्क और दस्ताने डाले होने जरूरी हैं। कोविड -19 नियमों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध कानून मुताबिक कार्यवाही की जायेगी और पहले जारी पास भी रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थ्रीव्हीलरों पर केवल एक या दो व्यक्ति ही बिक्री कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY