प्रधानमंत्री 5 नवम्‍बर को केदारनाथ जाएंगे और श्री आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 5 नवम्‍बर को केदारनाथ (उत्तराखंड) जाएंगे। प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद श्री आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे। वे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस समाधि का 2013 की बाढ़ में हुए विनाश के बाद पुनर्निर्माण किया गया है। पूरा पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है।

EDUCATION SYSTEM किस देश का बेहतर है ? भारत या पाकिस्तान || India vs Pakistan Education System ||

प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर निष्पादित और चल रहे कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित घरों और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल सहित पूरी हो चुकी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

सफेद दाग कितना भी पुराना हो जड़ से हो सकता है ठीक || Dr. Om prakesh anand ||

प्रधानमंत्री 180 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में संगम घाट का पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केन्‍द्र, प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदाकिनी आस्थापथ कतार प्रबंधन एवं रेनशेल्‍टर और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन भी शामिल हैं।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY