पेडा ने सोलर स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत के लिए टैंडर मांगे

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए बुनियादी सहूलतें यकीनी बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा के दिशा-निर्देशों पर पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने एल. ई. डी. आधारित दोषपूर्ण या काम न करने वाली सोलर स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत करने और ख़राब की जगह नयी लाईटों लगाने सम्बन्धी रेट कंट्रैक्ट के लिए ऑनलाइन टैंडरों की माँग की है।
दिल की बिमारी की असल वजह आई सामने || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पेडा की तरफ से राज्य के अलग-अलग गाँवों में लगभग 48,000 सोलर स्ट्रीट लाईटों लगाई गई थीं, जिनकी 5 सालों की वारंटी ख़त्म होने पर पेडा ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों/ संस्थाओं में ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाईटों को दुरुस्त करने और फिर चालू करने के लिए ई-टैंडर माँगे हैं।
ऐसे होता है Diabetes और BP जड़ से ठीक || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
उन्होंने बताया कि सफल बोलीकारों को सालाना मेनटेनेंस कंट्रैक्ट (ए. एम. सी.) सहीबद्ध करना होगा, जिसमें इन 48000 सोलर स्ट्रीट लाईटों की 5 साल की वारंटी शामिल होगी जिससे यह सभी लाईटें इस मियाद के दौरान सुचारू रूप में काम करती रहें।
शापित ! पर सबसे बेष कीमती हीरे की कहानी | Curse of Kohinoor Diamond
टैंडर जमा करवाने की आखिरी तारीख़ 20 सितम्बर, 2022 है और टैंडर 23 सितम्बर, 2022 को खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक कंपनियां और जानकारी के लिए वैबसाईट  eproc.punjab.gov पर लॉग- इन कर सकतीं हैं।
Joint Pain का पक्का इलाज, बिना side effects, बिना ऑपरेशन/ घुटनों के दर्द को कहेंगे अलविदाf
ज़िक्रयोग्य है कि पेडा पंजाब में नवीकरणीय ऊर्जा प्रोग्रामों/ प्रोजैक्टों और ऊर्जा संरक्षण प्रोग्रामों के प्रसार और विकास के लिए राज्य की नोडल एजेंसी है।

LEAVE A REPLY