पेट्रोलियम कंपनियों का उपभोक्ताओं को दीवाली का तोहफा, पेट्रोल, डीजल के दाम गिरे

देश में पेट्रोल -डीज़ल की कीमतों में कई दिनों से आ रही निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। शनिवार को एक बार फिर दाम में काम देखी गई। तेल मार्किटिंग कंपनियों ने दीपावली से पहले पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीज़ल में 11 पैसे की कटौती कर उपबोक्ताओं को तोहफा दिया है। राजधानी में पेट्रोल की कीमत आज 78.99 रुपए, कोलकाता में 80.89 रुपए, मुंबई 84.49 रुपए और चेन्नई में 82.06 रुपए प्रति लीटर कीमतें दर्ज की गई है। वहीं डीज़ल की बात करें तो दिल्ली में इस की कीमत 73.53 रुपए, कोलकाता में 75.39 रुपए, मुंबईस में 77.06 रुपए और चेन्नई में 77.73 रुपए प्रति लटिर हो गई है।
पंजाब में पेट्रोल -डीज़ल के रेट
इंडियन आयल की वेबसाईट अनुसार मोहाली में पेट्रोल की कीमत 85.01 रुपए और डीज़ल की 73.97 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। जबकि चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 74.61 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 69.98 रुपए प्रति लीटर, जालंधर में पेट्रोल की कीमत 84.22 रुपये और डीज़ल की कीमत 73.30 प्रति लीटर दर्ज की गई। अंमृतसर में पेट्रोल की कीमत 84.83 और डीज़ल की 73.83 रुपये, लुधियाना में पेट्रोल की कीमत 84.69 रुपये, डीज़ल की कीमत 73.70 रुपये दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY