पूर्व सरपंच ने दी धमकी, देखते ही देखते पड़ गई महंगी, अब सरपंच पर होगी बड़ी कार्रवाई !

रादौर
-गांव में खुले शराब के ठेके के खिलाफ उठाई थी आवाज
-पूर्व सरपंच पर व्यक्ति को धमकी देने के लगे आरोप
-पुलिस ने पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज किया मामला

इसे भी देखें…..मास्क और पीपीई किट ने डर फैलाया ताकि वसूली ज्यादा हो…और मीडिया खामोश है ||Dr. Tarun Kothari ||

रादौर के गाँव बुबका के एक व्यक्ति द्वारा पूर्व सरपंच पर उसको जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पूर्व सरपंच राजकुमार कम्बोज के खिलाफ विभिन्न धराओ के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू दी है। शिकायतकर्ता ताराचंद ने बताया की उसके पास गाँव के ही कुछ लोग शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए आये थे और उन्होंने कहा की ठेका गांव के पास खुल जाने से गांव का महौल खराब हो रहा है। लेकिन उसके थोड़े समय के बाद ही उसके चचरे भाई सुरेश के फोन पर पूर्व सरपंच ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को की थी।

वहीं इस बारे थाना प्रभारी ऋषिकुमार ने बताया की ताराचंद की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इसे भी देखें…..भारतीय महिला ने रचा इतिहास, अमेरिका में मचाई धूम, हर कोई कर रहा है तारीफ

आपको बता दें कि इस शराब के ठेके को लेकर ही कुछ दिन पहले गाँव की महिलाओं ने भी एक मांगपत्र एसडीएम को सौंप इसे गाँव से हटाए जाने की मांग की थी। खैर अब देखना होगा की ग्रामीणों के बीच तनाव का कारण बनते जा रहे इस शराब के ठेके को हटाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है।

हरियाणा के रादौर से कुलदीप सैनी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY