पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, 13 सदस्यों को भेजा अस्पताल, सारा इलाका हुआ सील

-एक ही परिवार के 13 मेंबर हुए कोरोना का शिकार

-प्रशासन ने पूरा इलाका किया सील

-पहले भी परिवार के दो मेंबर थे कोरोना पाजिटिव

इसे भी देखें…एक और महामारी ने ले लिया इंसानों को अपनी गिरफ्त में.. || Dr Harshinder Kaur || internet addiction ||

पंजाब के फरीदकोट में पड़ते कोटकपूरा में एक ही परिवार के 13 मेंबर कोरोना पोजटिव पाए जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल है। दरअसल इस परिवार के एक मेंबर की एक्सीडेंट होने के कुछ दिन पहले पीजीआई में मौत हो गई थी। बाद में मृतक को एम्बुलेंस जरिये कोटकपूरा लाया गया था। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी और इस परिवार के दो मेंबर जो उस समय साथ थे कोरोना पोजटिव पाए गए थे। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के भी सेंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस परिवार के 13 सदस्यों को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। पूरे इलाके को सील कर इसे कन्टोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

इसे भी देखें…Hospital में Doctor क्या करते हैं मरीजों का हाल ? क्या है Wholistic Health Care ? Dr Amar Singh Azad

LEAVE A REPLY