पुरानी से पुरानी खाँसी को खत्म करेगा…यह घरेलु नुस्खा

दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे पदार्थ के बारे में जानकारी देंगे जिसके केवल एक-दो फायदों के बारे में ही आपने सुना होगा लेकिन आसानी से बाज़ार में मिलने वाला यह पदार्थ कई प्रकार की समस्याओं और रोगों का निदान करता है। वह पदार्थ है ‘फिटकरी’ ।  अकसर आपने सुना होगा कि फिटकरी बहते हुए खून को रोकने के काम आती है। लेकिन फिटकरी का उपयोग यहीं तक सीमित नहीं हैं। तो आइए आपको फिटकरी के फायदों के बारे में बताते हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएँगे।

इसे भी पढ़ें…यह पत्ता करेगा कई रोगों से बचाव…जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

फिटकरी एक प्रकार का खनिज पदार्थ है जो प्राकृतिक रूप में एक पारदर्शी पत्थर जैसा होता है। इसे एल्युनाइट कहा जाता है। इससे ही फिटकरी तैयार होती है। यह पत्थर रूपी पदार्थ भी सेंधा नमक की तरह ही चट्टानों में पाया जाता है।

फिटकरी का रंग

फिटकरी दो प्रकार की होती है लाल और सफेद । सफेद फिटकरी का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। यह संकोचक प्रवृति वाली होती है यानि यह सिकुड़न पैदा करती है। फिटकरी का रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है। इसे एलम भी कहते हैं। इसका प्रयोग खून को रोकने के लिए किया जाता है। इसीलिए दाढ़ी बनाने या शेव करने के बाद फिटकरी को चेहरे पर रगड़ा या लगाया जाता है। इससे दाड़ी शेव करते हुए छिलने -कटने से हुए जख़्म ठीक हो जाते हैं।

फिटकरी के फायदे

पानी को करे साफ

फिटकरी का प्रयोग पानी को शुद्ध व साफ करने के लिए किया जाता है। इसके प्रयोग से यानि फिटकरी को गंदे पानी में डालने से पानी की गन्दगी नीचे बैठ जाती है और पानी साफ हो जाता है।

बहते हुए खून को रोकने में करे मदद

चोट लग जाने पर या त्वचा पर कट आदि लग जाने पर फिटकरी का प्रयोग करने से खून निकलना बंद हो जाता है। इसके लिए फिटकरी को पानी में डुबाकर खून निकलने वाले प्रभापित स्थान पर रगड़ने से खून निकलना बंद हो जाता है। हल्की चोट या कट लगने पर ही इसका प्रयोग करे। जयादा चोट लगने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना फायदेमंद रहता है।

इसे भी पढ़ें…हर रोग से होगा बचाव…करें इन चार दानों का सेवन

घाव को ठीक करने में करे मदद

फिटकरी के पाउडर से घाव जल्दी भरते हैं। फिटकरी को तवे पर डालकर गर्म करके बारीक पीस लें। इसे घावों पर लगाने से घाव ठीक हो जाते हैं। साथ ही घावों को फिटकरी के घोल या पानी से धोने से भी किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता। आग से जलने पर हुए घाव को ठीक करने के लिए फिटकरी को पीसकर दही में मिलाकर प्रभावित स्थान पर लेप करने से आराम मिलता है। फिटकरी के चूर्ण में देशी घी मिलाकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है।

मुँह की दुर्गंध को करे दूर

मुँह की दुर्गंध को दूर करने में फिटकरी का प्रयोग फायदेमंद रहता है। इसे एक प्राकृतिक माउथफ्रेशनर माना जाता है। फिटकरी वाले पानी से कुल्ला करने से सांस की बदबू से निजात मिलती है। फिटकरी में मुँह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने वाले गुण पाए जाते हैं।

तन की दुर्गन्ध को दूर करने में करे मदद

गर्मियों के मौसम में अक्सर हर कोई पसीने की दुर्गन्ध से परेशान रहता है। नहाते समय के पानी में फिटकरी का पाउडर को डालने से इस समस्या में फायदा होता है। फिटकरी के पाउडर वाले पानी से नहाने से तन की दुर्गन्ध दूर होती है। इससे ज्यादा पसीना आने की समस्या भी दूर हो जाती है।

हाथों-पैरों की उंगुलियों की सूजन व खुजली में दे आराम

सर्दियों के मौसम में अक्सर हाथों -पैरों की उंगुलियों में सूजन आ जाती है और खुजली होती है। इसके लिए  पानी में फिटकरी डालकर उबालकर इस कोसे पानी से उंगलियाँ धोने से सूजन और खुजली में आराम मिलता है। त्वचा या शरीर के किसी हिस्से पर खुजली होने पर उस स्थान को फिटकरी वाले पानी से धोने के बाद  सरसों का तेल लगाने से भी फायदा होता है।

चेहरे के लिए फायदेमंद है फिटकरी

फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे चेहरे के मुँहासें दूर होते हैं। इसके लिए फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर चेहरे के मुँहासों पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा साफ पानी से धोने से कुछ ही दिनों में मुहांसे ठीक हो जाते हैं। साथ ही चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में भी फिटकरी लाभदायक सिद्ध होती है। झुर्रियों को दूर करने के लिए फिटकरी के एक टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाता है।

सिर की खुजली में है फायदेमंद

फिटकरी का उपयोग करने से सिर में होने वाली खुजली दूर होती है और जूँएं भी मर जाती हैं। कुल मिलाकर सिर और बालों की सफाई करने के लिए फिटकरी का प्रयोग फायदेमंद रहता है। इसके लिए फिटकरी वाले पानी से सिर धोना चाहिए जिससे सिर की खुजली तो दूर होगी ही साथ ही जूंएं भी खत्म हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें…साल भर स्वस्थ रहना है, तो करें इसका सेवन, फिर देखें कमाल…

दमा रोग में है फायदेमंद

दमे की समस्या से निजात पाने के लिए फिटकरी का सेवन लाभदायक रहता है। इसके लिए 10 ग्राम फूली हुई फिटकरी और 10 ग्राम मिश्री को पीसकर मिश्रण बना लें। दिन में एक या दो बार डेढ़ ग्राम चूर्ण का ताजा पानी के साथ सेवन करने से पुराना दमा भी ठीक हो जाता है। इसके सेवन के दौरान वसा वाली, खट्टी, मसालेदार और तली हुई चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए।

मधुमक्खी या कीड़े के ज़हर को करे कम

मधुमक्खी, बिच्छू या अन्य किसी ज़हरीले कीड़े ने काटने पर फिटकरी के पाउडर को पानी में डालकर एक गाढ़ा सा घोल बनाकर प्रभावित स्थान पर लगाने से जहर का असर खत्म होता है और दर्द व जलन से भी राहत मिलती है।

दाँतों के लिए है लाभदायक

फिटकरी का प्रयोग दाँतों के लिए भी लाभदायक है। फिटकरी के प्रयोग से दांत सफेद और मजबूत बनते हैं। फिटकरी से दांत का दर्द दूर होता है और मसूड़े भी मजबूत बनते हैं। इसके लिए 20 ग्राम फिटकरी के पाउडर में 10 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर दाँतों और मसूड़ों पर नियमित रूप से प्रयोग करना फायदेमंद रहता है। इस उपयोग से मसूड़ों से खून आने की समस्या भी दूर होती है। फिटकरी और कालीमिर्च को बराबर मात्रा में पीसकर दाँतों की जड़ों में लगानेे से दाँतों के दर्द में आराम मिलता है और दांत का कीड़ा भी मर जाता है।

खाँसी से दिलाए राहत

खाँसी को दूर करने में भी फिटकरी बेहद असरदार है। फिटकरी के सेवन से पुरानी से पुरानी खाँसी से भी राहत पाई जा सकती है। खाँसी से राहत पाने के लिए थोड़ी सी फिटकरी में शहद मिलाकर चाटना लाभदायक रहता है। साथ ही आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी को शहद में मिलाकर चाटने से दमा और खाँसी जैसे रोगों में आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें…निरोग रहने के लिए आज से ही करें इसका सेवन…घर में मौजूद है कीमती औषधि

दाढ़ी बनाते समय करता है एंटीसेप्टिक का काम

शेव करने के बाद चेहरे पर फिटकरी का प्रयोग करना फायदेमंद रहता है इससे चेहरा मुलायम हो जाता है। फिटकरी चेहरे पर एंटीसेप्टिक का काम करती है। शेव के दौरान ब्लेड से लगने वाले घाव ठीक होते हैं और जलन भी दूर होती है।

धर्मेन्द्र संधू

LEAVE A REPLY