टोरंटो : भारत-कनाडाई नेता अनीता आनंद को मंगलवार को देश का नया रक्षा मंत्री नामित किया गया. पार्टी रक्षा क्षेत्र में बदलाव के लिए बातचीत कर रही है।
ऐसे होगा अल्सर जल्द ठीक, सुने मरीज़ की जुबानी || Dr. Vijata Arya ||
54 वर्षीय आनंद भारतीय मूल के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन की जगह लेंगे, जिनकी सेना में यौन उत्पीड़न के मामलों से ठीक से निपटने में विफल रहने के लिए आलोचना की गई है।
नेशनल पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सज्जन को इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी का मंत्री बनाया गया है.
-NAV GILL