पशु पालन मंत्री भुल्लर द्वारा लम्पी स्किन्न बीमारी की रोकथाम के लिए मुख्यालय के वैटरनरी अफ़सर ज़िलों में तैनात

कवर किये गाँवों व घरों और प्रभावित पशुओं सम्बन्धी लिख़ित रिपोर्ट रोज़ाना दोपहर 3 बजे तक मुख्यालय को भेजना यकीनी बनाने के आदेश
अधिकारियों को क्षेत्रीय दौरे तेज़ करने के लिए कहा
चंडीगढ़: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा पशुओं को हो रही लम्पी स्किन्न बीमारी की तुरंत रोकथाम के लिए मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से ज़्यादा प्रभावित ज़िलों में अस्थायी तौर पर तैनात किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बीमारी बढ़ने और अमले की कमी के सम्मुख पाँच ज़िलों में मुख्यालय के अधिकारी तैनात किये गए हैं। उन्होंने बताया कि वैटरनरी अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह की अस्थायी ड्यूटी ज़िला शहीद भगत सिंह नगर, वैटरनरी अधिकारी डॉ. करण गोयल की ड्यूटी फ़ाज़िल्का, वैटरनरी अधिकारी डॉ. हरिन्दर सिंह की बरनाला, वैटरनरी अधिकारी डॉ. अनिल सेठी की बठिंडा और वैटरनरी अधिकारी डॉ. परमपाल सिंह की ड्यूटी श्री मुक्तसर साहिब में लगाई गई है, जो 31 अगस्त तक इन ज़िलों में हर स्थिति पर नज़र रखेंगे और बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इन अधिकारियों को तुरंत अपने-अपने ज़िलों में उपस्थित होने की हिदायत की गई है।
कैबिनेट मंत्री ने इसी तरह ज़िलों के डिप्टी डायरैक्टरों को लिखित आदेश जारी करते हुये कहा कि वे अपने क्षेत्र के अधीन पड़ते समूह पशु संस्थानों सहित क्षेत्रीय दौरे तेज़ करें। अधिकारियों को दौरों के मौके कवर किये गए गाँवों, घरों और प्रभावित पशुओं की गिनती सम्बन्धी लिखित रिपोर्ट रोज़ाना दोपहर 3 बजे तक मुख्यालय को भेजना यकीनी बनाने की भी हिदायत की गई है। मंत्री ने कहा कि डिप्टी डायरैक्टर आधा समय अपने-अपने दफ़्तर में ड्यूटी निभाएंगे और आधा समय फील्ड में दौरे करेंगे।

LEAVE A REPLY