नयी दिल्ली, 21 नवंबर
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं जरूर होंगी और इनके लिये कार्यक्रम जल्द घोषित किये जाने की उम्मीद है।
बिना दवाई के मिलेगा बुखार से छुटकारा ! कमाल का है ये प्राकृतिक उपाय || Dr. Naveen Kumar
एसोचैम द्वारा ‘नयी शिक्षा नीति : स्कूली शिक्षा के लिये उज्ज्वल भविष्य’ विषय पर वेबिनार में उन्होंने कहा, ‘बोर्ड परीक्षाएं अवश्य होंगी… सीबीएसई योजना बना रहा है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि परीक्षा का मूल्यांकन कैसे होगा।’ उन्होंने हालांकि इस पर टिप्पणी नहीं की कि क्या परीक्षा समान प्रारूप में और तय कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी अथवा इसे स्थगित किया जाएगा।
क्यों बढ़ रही है महंगाई ?असल कारण सुन आपको होगी हैरानी, Interview में हुए बड़े खुलासे !
त्रिपाठी ने कहा, ‘मार्च-अप्रैल के दौरान हम घबराये हुए थे कि आगे कैसे बढ़ेंगे, लेकिन इस मौके पर हमारे विद्यालयों और शिक्षकों ने शानदार काम किया और शिक्षण कार्य के लिये नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के उद्देश्य से खुद में बदलाव किया और खुद को प्रशिक्षित किया। कुछ ही महीनों में विभिन्न ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन कक्षाएं लेना समान्य बात हो गई।’
-Nav Gill/ Agency