अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिऱी समेत कामकाज का लिया जायज़ा
कहा, चैकिंग का मंतव्य प्रशासनिक काम-काज में सुधार लाना
चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने प्रशासनिक काम-काज में और सुधार लाने के मंतव्य से आज सेक्टर-17 स्थित स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एस.टी.सी) और डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट दफ्तरों की चैकिंग की और अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिऱी समेत कामकाज का जायज़ा लिया।
दोनों दफ्तरों में बाद दोपहर औचक चैकिंग के दौरान स. भुल्लर ने अलग-अलग मंज़िलों पर विभाग की सभी शाखाओं में जाकर कर्मचारियों के साथ बातचीत की और कामकाज देखा। स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दफ़्तर में अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने विभाग की स्कीमों और लोगों को मुहैया करवाई जा रही सेवाओं सम्बन्धी जानकारी हासिल की।
इसी तरह दफ़्तर डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट में कैबिनेट मंत्री ने पंजाब रोडवेज़ और पनबस की बसों के वाहन ट्रेकिंग सिस्टम मोनिटरिंग और कंट्रोल रूम के निरीक्षण करने के अलावा कर्मचारियों की हाजिऱी चैक की। उन्होंने दफ़्तर में समय पर पहुँचना सुनिश्चित बनाने के लिए हिदायतें जारी की।
परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग के कामकाज को सुचारू और बेहतर ढंग से चलाने के मद्देनज़र यह चैकिंग की गई है, जिससे आम लोगों को सरकारी विभागों में तुरंत और पारदर्शी ढंग से सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार विभागीय कामकाज में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है और चैकिंग का मंतव्य किसी को डराना या धमकाना नहीं, बल्कि प्रशासनिक काम-काज में सुधार लाना है।