चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा ज़िला पटियाला के चार और क्षेत्रों को अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित ज़ोन घोषित किया गया है। पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर बताया कि ज़िले के गाँव रवास ब्राह्मणां, गंगरोला, बाबू सिंह कॉलोनी अबलोवाल और बाबा जीवन सिंह बस्ती पासी रोड पटियाला बीमारी के केंद्र के तौर पर नोटीफ़ाई किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आई.सी.ए.आर) -राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल ने इन स्थानों से सूअरों के सैंपलों में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि की है, जिसके बाद पशु पालन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बीमारी के इन केन्द्रों से 0 से 1 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ‘‘संक्रमित ज़ोन’’ और 1 से 10 किलोमीटर (9 किलोमीटर) तक क्षेत्र को ‘‘निगरानी ज़ोन’’ घोषित किया है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ‘‘अफ्रीकन स्वाईन फीवर के नियंत्रण और ख़ात्मे के लिए राष्ट्रीय कार्य-योजना (जून 2020)’’ के मुताबिक इन क्षेत्रों में कोई भी जिन्दा/मरा हुआ सूअर (जंगली सूअरों समेत), नॉन-प्रोसैस्ड सूअर का मीट, सूअर पालन फार्म या बैकयार्ड सूअर पालन से कोई भी फीड या सामग्री/सामान इन्फ़ैकटिड ज़ोन से बाहर नहीं ले जाया जाएगा, ना ही ज़ोन में लाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध बीमारी से संक्रमित किसी भी सूअर या सूअर उत्पाद को मार्केट में नहीं लाएगा और ना ही लाने की कोशिश करेगा।
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने लोगों से अपील की कि यह बीमारी पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती। इस लिए घबाराने की ज़रूरत नहीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत घातक बीमारी है जिससे सावधानियाँ अपनाकर ही बचाव किया जा सकता है।
सूअर पालकों को बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार को सहयोग करने की अपील करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सूअर पालक दूसरे फार्मों और दूसरे स्थानों पर या ज़िलों में ना जाएँ और सूअरों के लिए ख़ुराक अपने फार्म पर ही तैयार करें। इसके अलावा सूअर व्यापारियों एवं कारोबारियों और उनके वाहनों को भी अपने फार्मों पर आने से सख़्ती से रोका जाए।