कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विमुक्त जातियों के प्रतिनिधियों को दिया भरोसा
आरक्षण से सम्बन्धित मुश्किलों के निपटारे के लिए अगली मीटिंग जल्द
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। विमुक्त जातियों की जायज माँगों का जल्द ही हमदर्दी से विचार करके उनका हल करेगी। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विमुक्त जातियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान यह प्रगटावा किया।
सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि उनके ध्यान में आया था कि विमुक्त जातियों को दिए जा रहे 2 प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धी मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से तारीख़ 20.12.2001 और तारीख़ 18.12.2020 के द्वारा जारी हिदायतें आपस में विरोधीभासी होने के कारण आरक्षण देने में मुश्किलें आ रही थी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को पत्र तारीख़ 20.12.2001 लागू करने के हुक्म किये।
कैबिनेट मंत्री ने आरक्षण से सम्बन्धित मुश्किलों के जल्द निपटारे के लिए आने वाले दिनों में एक और मीटिंग करने का फ़ैसला किया।