पंजाब सरकार ने पूर्व-प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ाई

चण्डीगढ़, 5 जून:
स्कूल शिक्षा विभाग में अध्यापक के तौर पर भर्ती होने के उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने पूर्व-प्राथमिक अध्यापकों के पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 9 जून 2021 निर्धारित कर दी है।

भाजपा नेत्री ने दिया किसानों के बारे में बड़ा बयान ! सुन भड़के किसान !

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा भर्ती निदेशालय ने पूर्व-प्राथमिक अध्यापकों के 8393 पद भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से 21 दिसंबर 2020 तक आवेदन माँगे थे और बाद में यह तारीख बढ़ाकर 24 अप्रैल 2021 कर दी थी। प्रवक्ता के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों के चलते और उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब यह तारीख 9 जून 2021 निर्धारित की गई है ताकि सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकें। प्रवक्ता के अनुसार यह आवेदन विभाग की वैबसाईट www.educationrecruitmentboard.com पर भेजे जा सकते हैं।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY