पंजाब सरकार ने पी.एस.एस.एस.बी के चेयरमैन रमन बहल का कार्यकाल अगले दो सालों के लिए बढ़ाया

चंडीगढ़, 3 मार्च:
पंजाब सरकार ने आज पंजाब अधीनस्थ सेवाएं बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल का कार्यकाल 28 मार्च, 2021 से अगले दो सालों के लिए बढ़ा दिया है।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बहल के कार्यकाल में वृद्धि संबंधी पर्सोनल विभाग द्वारा नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है।

 यह सलाद आपको बना देगा Healthy, दिनों में झडे़गा मोटापा || Dr. Arun Sharma ||

पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री खुशहाल बहल के पुत्र रमन बहल पेशे से वकील हैं।
वह 2008 से 2012 तक पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की सेनट के मैंबर भी रहे।
उन्होंने 2004 से 2006 तक गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के सेनट मैंबर के तौर पर काम किया, इसके अलावा एक साल जी.एन.डी.यू. के सिंडिकेट मैंबर भी रहे।
श्री बहल बेअंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुरदासपुर के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स में भी रह चुके हैं और सरहदी क्षेत्र की शैक्षिक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए गुरदासपुर एजूकेशन सोसायटी के चेयरमैन के तौर पर भी अपनी सेवाएं निभा चुके हैं।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY