आज स्वास्थ्य विभाग में 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है
एनएचएम के तहत करीब 1200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 16 चिकित्सा अधिकारियों (विशेषज्ञों) को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस बात की जानकारी देते हुए सिद्धू ने आज यहां बताया कि ‘घर-घर रोजगार योजना’ के तहत पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग, पंजाब ने वर्ष 2017 से 2021 तक 11200 से अधिक पदों पर भर्ती की है। निदेशक स्वास्थ्य सेवा ने 1041 चिकित्सा अधिकारी (सामान्य), 601 चिकित्सा अधिकारी (विशेषज्ञ), 34 चिकित्सा अधिकारी (दंत), 324 चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन, 1336 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 418 फार्मासिस्ट, 1313 स्टाफ नर्स, 161 रेडियोलॉजिस्ट, 161 रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त किए हैं। , 55 ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट और 60 स्टेनो टाइपिस्ट की भर्ती की।
क्यों होती है मिट्टी, चूना, सलेटी, चौक खाने की आदत || Dr. Naveen Kumar ||
उन्होंने कहा कि डीएचएस में जल्द ही और भर्तियां की जाएंगी जबकि सरकार में विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए 242 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साक्षात्कार चल रहे हैं.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में की गई भर्ती की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 5212 मेडिकल और पैरा मेडिकल पिछले चार साल में भर्तियां की गई हैं। हालांकि करीब 1200 और पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें से विभाग ने 287 और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के लिए विज्ञापन भी जारी किया है.
भर्ती अभियान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए भर्ती अभियान में तेजी लाई है।
किसानों पर मामला हुआ दर्ज,भड़के किसान,किया बड़ा ऐलान !
श्री सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होने वाले नव नियुक्तों को बधाई दी और उन्हें राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में अपने दायित्वों का ईमानदारी और लगन से निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी लगन से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने नव नियुक्त डॉक्टरों से इस महामारी के दौर में लगन से काम करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें पंजाब के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में अपने कर्तव्यों को कुशलता से निभाकर और इस महामारी के उन्मूलन में योगदान देकर देश की सेवा करनी है।
-NAV GILL