पंजाब सरकार द्वारा 18-45 वर्ष आयु वर्ग के सह बीमारियों वाले कैदियों का टीकाकरण शुरू

चंडीगढ़, 19 मई:
पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजऱ लोगों के टीकाकरण का कार्य तेज़ी से सम्पन्न किया जा रहा है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि टीकाकरण करवाने से कोई भी वंचित न रहे। इसी मुहिम के अंतर्गत जेलों में बंद 18 से 45 वर्ष तक आयु वर्ग के सह बीमारियों वाले कैदियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बताया कि 18-45 आयु वर्ग में अब तक सह रोगों वाले कुल 543 जेल कैदियों को टीका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी कैदियों के पहले ही टीका लगाया जा चुका है।

यह पांच चीजें करें बंद घुटनों का दर्द होगा खत्म || Dr. Om Prakesh Anand

सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार और टीकाकरण के लिए स्टेट नोडल अफ़सर श्री विकास गर्ग ने सह रोगों वाले कैदियों के विवरण जारी करते हुए बताया कि अमृतसर में सबसे अधिक 245 कैदियों को टीका लगाया गया है, जबकि होशियारपुर में 113, रूपनगर में 74, लुधियाना में 38, कपूरथला में 18, गुरदासपुर में 23, फिऱोज़पुर में 15, श्री मुक्तसर साहिब में 8, बठिंडा और जालंधर में 4-4 और फतेहगढ़ साहिब में एक कैदी को टीका लगाया गया है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY