चंडीगढ़, 19 सितम्बर:
राज्य में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के लिए, पंजाब सरकार द्वारा आज एक सलाहकार कमेटी गठित करने सम्बन्धी नोटीफिकेशन जारी किया गया है।
देसी घी फायदेमंद है या फिर हार्ट डिजीज देता है || Dr. HK Kharbanda ||
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जारी किये नोटीफिकेशन के अनुसार पंजाब फूड प्रोसेसिंग मंत्री इस कमेटी के चेयरमैन होंगे और पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के चेयरमैन, चेयरमैन मिल्कफैड पंजाब और चेयरमैन मार्कफैड इस कमेटी के नॉन ऑफीशियल मैंबर होंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास), वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों बारे विभाग के प्रमुख सचिव, पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव, पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमैंट प्रोमोशन (पी.बी.आई.पी.) के प्रमुख सचिव इस कमेटी के आधिकारिक मैंबर होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया
इस कमेटी के ढांचे बारे अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. ए.आर. शर्मा सी.एम.डी. रिसेला हैल्थ फूड्ज लिमिटेड, श्री प्यारा लाल सेठ राज्य प्रधान, पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल, श्री अजय कुमार कोहीनूर एग्रो फूड्ज, श्री नरिन्दर गोयल एन.के. एग्रो प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड, श्री विजय गर्ग शिवा पोल्ट्री इक्विपमैंट्स, जगत मोहन अग्रवाल पायोनियर इंडस्ट्री लिमिटेड, श्री अनूप बैक्टर मैसर्ज बैक्टर एण्ड बेक्स बैस्ट फूड लिम., श्री भवदीप सरदाना सीनियर वाईस प्रैसिडेंट और सीईओ मैसर्ज सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल्स लि. और श्री सचित मदान सीईओ मैसर्ज टैक्नीको एग्री साईंसिज लिमिटेड को इस कमेटी के गैर-सरकारी सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग के मिशन डायरैक्टर और विशेष सचिव इस कमेटी के मैंबर कनवीनर होंगे। उन्होंने कहा कि नियमों और शर्तों के अनुसार कमेटी नये निवेश के लिए संभावित प्रोजेक्टों की पहचान करने के लिए दो महीनों में कम से कम एक बार मीटिंग करेगी।
-NAV GILL