-5 लाख रुपये का नकद ईनाम देने का भी निर्णय
चंडीगढ़ : पंजाब मंत्रीमंडल ने पहलवान नवजोत कौर को एक उपयुक्त सरकारी नौकरी देने का निर्णय किया है और साथ ही उसे 5 लाख रुपये का नकद ईनाम देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उसके द्वारा बिशकेक, किरगिस्तान में हुये एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक जीतने के बाद लिया गया है।
पंजाब की इस बेटी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य मंत्रीमंडल की बैठक के दौरान नवजोत को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा।
यह प्रस्ताव अनौपचारिक विचार विमर्श के दौरान सामने आया। समूचे मंत्रीमंडल ने राज्य का मान बढ़ाने और 65 कि.ग्राम फ्री स्टाइल श्रेणी में एशियन चैंपियनशिप में पहली बार भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने वाली इस युवा महिला की प्रशंसा की।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मंत्रीमंडल की बैठक के दौरान तरनतारन की युवती नवजौत कौर को नकद ईनाम देने का निर्णय किया किंतु मुख्यमंत्री ने उसको सरकारी नौकरी देने की भी इच्छा जताई। मंत्रीमंडल ने तुरंत मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया और उसको उपयुक्त सरकारी नौकरी देने की पेशकश की।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह खिलाडिय़ों को सम्मान देने के लिए व्यापक नीति तैयार करें और विभिन्न पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाने संबंधी विशेष तौर पर मापदंडों का उल्लेख करें।