पंजाब सरकार द्वारा तीन आईपीएस अधिकारी डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस के तौर पर पदोन्नत

चंडीगढ़, 1 जनवरी:
पंजाब सरकार ने आज एडिशनल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ए.डी.जी.पी.) रंैक के तीन आईपीएस अधिकारियों को डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) के तौर पर पदोन्नत किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एडीजीपी श्री बी.के. उप्पल, श्री संजीव कालरा और श्री पराग जैन को 1 जनवरी 2021 से पे मैट्रिक्स के लेवल 16 में डीजीपी के पद के लिए पदोन्नती दी है।
उन्होंने आगे बताया कि श्री पराग जैन आईपीएस, जो इस समय कैबिनेट सचिवालय, नई दिल्ली में केंद्रीय डैप्यूटेशन पर हैं, सिफऱ् अनुमानित लाभों के हकदार होंगे और वह वास्तविक लाभ के योग्य उस समय होंगे जब वह राज्य सरकार में अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे।
जि़क्रयोग्य है कि श्री संजीव कालरा पटियाला में एडीजीपी रेलवेज़ के तौर पर तैनात हैं और श्री बी.के. उप्पल पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रमुख के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY