पंजाब सरकार द्वारा गेहूँ के बीज की बिक्री के मौके पर ही भाव में कटौती करके सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा: कुलदीप सिंह धालीवाल

कृषि मंत्री द्वारा किसानों को गेहूँ के मानक बीज की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए कृषि और पनसीड के अधिकारियों के साथ मीटिंग

चंडीगढ़: राज्य के किसानों को गेहूँ के मानक बीज मुहैया करवाने के लिए राजय की भगवंत मान सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आज यहाँ आगामी सीजन के दौरान गेहूँ के मानक बीज मुहैया करवाने के लिए कृषि विभाग और पनसीड द्वारा तैयारी का जायज़ा लेने के लिए कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की अध्यक्षता अधीन कृषि और पनसीड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में पनसीड के चेयरमैन मोहिन्दर सिंह सिद्धू और कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सरवजीत सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

ऐसे होंगी सभी बीमारियाँ ठीक, घर में होगा इलाज Dr.Biswaroop Roy Chowdhury

मीटिंग के दौरान लिए अहम फ़ैसले संबंधी जानकारी साझा करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इस बार गेहूँ के बीज पर सब्सिडी का लाभ किसानों को खरीद के मौके पर भाव में कटौती करके मौके पर ही दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले गेहूँ के बीज पर लाभ लेने के लिए किसानों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लम्बरदार/सरपंच से तस्दीक करवाकर ऑनलाइन रजिस्टर करवाना पड़ता था।

रसोई का यह मसाला, घटाता है मोटापा, रोजाना पीएं इससे बना जादुई ड्रिंक !

कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को अनावश्यक कागज़ी कार्यवाही और ऑनलाइन सिस्टम से राहत दिलाने के लिए भगवंत मान सरकार द्वारा किसानों को मौके पर ही किसानों को सब्सिडी का लाभ देने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है। इस मौके पर कुलदीप सिंह धालीवाल ने पनसीड के अधिकारियों को हिदायतें जारी की कि किसानों को मानक बीज देने के लिए राष्ट्रीय बीन कॉर्पोरेशन के साथ संपर्क कायम करके बढिय़ा सीड खरीद कर किसानों को दिया जाये।

स्वस्थ्य को लेकर उठा बड़ा सवाल, US के Doctor ने खोली पोल

उन्होंने प्राईवेट बीज बेचने वालों को भी कड़े शब्दों में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गेहूँ के बीज के साथ कोई समझौता नहीं होने दिया जायेगा और केवल उच्च मानक बीज ही बिकने दिया जायेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि किसी ने किसानों को ग़ैर-मानक बीज बेचने की कोशिश की तो उसके खि़लाफ़ सरकार द्वारा सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY