चंडीगढ़, 7 अप्रैलः
पंजाब सरकार टपरीवास और बाजीगर भाईचारे की कल्याण के लिए वचनबद्ध है और इनसे सम्बन्धित मुश्किलों को हल करने के लिए बोर्ड की तरफ से समयबद्ध ढंग अपनाया जायेगा।
बोर्ड सदस्यों के साथ की मीटिंग के बाद पंजाब बाजीगर और टपरीवास कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री जग्गा राम ने कहा कि पंजाब बाजीगर और टपरीवास समाज को पेश आ रही मुश्किलों का समयबद्ध ढंग से हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों की तरफ से लागू की जा रही स्कीमों को जमीनी स्तर तक लागू करवाना हमारा मुख्य मकसद है।
चेयरमैन ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और सामाजिक न्याय मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत का बाजीगर और टपरीवास कल्याण बोर्ड का गठन करने पर धन्यवाद करते हुये कहा कि टपरीवास और बाजीगर भाईचारे के कल्याण के मकसद के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मकसद को पूरा करने के लिए हर संभव यत्न किया जायेगा।
श्री जग्गा राम ने राज्य के टपरीवास और बाजीगर समाज के लोगों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी तरह मुश्किल आने पर बोर्ड को लिखित रूप में दरखास्त दी जाये और बोर्ड बढ़िया ढंग से ऐसे मामले हल करवाने का हर संभव यत्न करेगा।
इस मौके पर श्री राम पाल सीनियर वाइस चेयरमैन, श्री जोगिन्द्र सिंह वाइस चेयरमैन, श्री राम चंद मैंबर, श्री सुखदेव सिंह मैंबर, श्री जीता राम मैंबर, श्री बलविन्दर सिंह विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित थे।
-NAV GILL