पंजाब सरकार की सरप्रस्ती में उद्योग जगत हुआ प्रफुल्लित

कांग्रेस सरकार के शासन के दौरान उद्योग को 6,760 – करोड़ रपए की पावर टैरिफ सब्सिडी और 156 करोड़ बिजली ड्यूटी की छूट दी गई 
चंडीगढ़:नये निवेश को आकर्षित करने और राज्य में मौजूदा उद्योगों को बढ़ावा देने के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने पिछले चार सालों में उद्योग जगत को 6,760 करोड़ रुपए की बिजली दरों में सब्सिडी और 156 करोड़ रुपए की बिजली ड्यूटी छूट दी है।फ़्लैट 5रुपए प्रति यूनिट पर बिजली सप्लाई मुहैया करवा के और छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कई सालों से सब्सिडी देने से 2018 से शुरू हुए सरकार के सब्सिडी बिल में विस्तार हो रहा है।
इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ श्री रजत अग्रवाल, आईएएस ने कहा कि राज्य सरकार की निवेश परमोशन एजेंसी, इनवैस्ट पंजाब, की तरफ से एकत्रित किये गए आंकड़े दर्शाते हैं कि उद्योग जगत को चालू वित्तीय साल के बिजली सब्सिडी बिल पर 2,266 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली सब्सिडी बिल 2020-21 में 1,559 करोड़ रुपए, 2019-20 में 1,480 करोड़ रुपए और 2018 -19 में 1,455 करोड़ रुपए था।
सस्ती बिजली और सब्सिडी के नतीजे के तौर पर पिछले चार सालों में राज्य में उद्योगों की संख्या और उनके उत्पादन में विस्तार हुआ है। यह इस तथ्य से स्पष्ट होता है कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली कुनैकशनों की संख्या और कनैक्शन लोड दोनों में शानदार विस्तार हुआ है।अधिकारित आंकड़े बताते हैं कि पिछले वित्तीय साल 2020-21 में राज्य में उद्योगों का कनैक्शन लोड 10,000 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गया था।
पिछले सालों का विश्लेषण दर्शाता है कि कुल कुनैक्शनों की संख्या 2016-17 में 1,31,899 से बढ़ कर 2017-18 में 1,37,073, 2018-19 में 1,39,209, 2019 -20 में 1,43,570 और 2020-21 में 1,46,899 हो गई।इसी तरह, कनैक्शन लोड 2016-17 में 8,891 मेगावाट से बढ़ कर 2017-18 में 9,258 मेगावाट, 2018-19 में 9,606 मेगावाट, 2019-20 में 9,964 मेगावाट और 2020 -2021 में 10,110 मेगावाट हो गया।
अगर बिजली की उपभोग की बात की जाये तो उद्योगों ने 2016-17 में 13,958 मेगा यूनिटस से 2017 -18 में 16,032 एमयू, 2018-19 में 16,965 एमयू, 2019-20 में 18,270 एमयू और 2020-21 में 16428 एमयू उपभोग हुआ है।‘दर्मियाने उद्योग की मुश्किलों को दूर करने के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 100 के.वी.ए तक लोड वाले दर्मियाने उद्योगों के खपतकारों के लिए फिक्सड चार्जिज में 50 प्रतिशत छूट के हुक्म दिए हैं।
श्री रजत अग्रवाल ने कहा कि यह रियायतें राज्य में उद्योगों को राहत प्रदान करने में बहुत मददगार साबित होंगी।पंजाब राज्य पावर निगम लिमिटेड की तरफ से 17 नवंबर, 2021 को इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी किया गया है और यह इनवैस्ट पंजाब की वैबसाईट  https://pbindustries.gov.in/static/about_punjab;Key=Notifications.पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY