चंडीगढ़, 1 अप्रैलः
पंजाब सरकार ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान खजाने में जीरो बकाये के साथ करीब 15 सालों के बाद नया रिकार्ड कायम किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग की खजाना और लेखा शाखाओं ने 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्तीय वर्ष के आखिरी दो दिनों के दौरान अलग-अलग विभागों की अदायगियों सम्बन्धी 3556 करोड़ रुपए के बिल पास किये हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग की खजाना और लेखा शाखाओं ने 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्तीय वर्ष के आखिरी दो दिनों के दौरान अलग-अलग विभागों की अदायगियों सम्बन्धी 3556 करोड़ रुपए के बिल पास किये हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि 30 मार्च को 45,176 प्राप्त-कर्ताओं के 1417.6 करोड़ रुपए के 10,295 बिल पास किये जबकि वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च को 3,01,356 प्राप्त-कर्ताओं के 12,484 बिल पास करके 2138.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।
जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से समूह विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि बकाया बिलों की नियमित समीक्षा करके वित्तीय साल के खत्म होने पर से पहले-पहले जीरो बकाया यकीनी बनाया जाये।
जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से समूह विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि बकाया बिलों की नियमित समीक्षा करके वित्तीय साल के खत्म होने पर से पहले-पहले जीरो बकाया यकीनी बनाया जाये।
-NAV GILL