चंडीगढ़, 6 नवंबर:
केंद्रीय कानूनों के खि़लाफ़ संघर्ष कर रहे किसानों के साथ एकजुटता जताते हुये पंजाब युवा विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने कहा कि कृषि बिलों के विरुद्ध किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। राज्य सरकार किसानों के साथ डट कर खड़ी है और किसानों की माँगें माने जाने तक किसानों के कंधे के साथ कंधे लगा कर डटी रहेगी।
श्री बिंद्रा ने कहा कि हमारी लड़ाई पंजाबियों के हकों के लिए है और हम इस लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे, जब तक हमें अपना बनता हक नहीं मिल जाता। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उनके परिवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भेजे नोटिसों संबंधी बात करते हुये उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही ने केंद्र सरकार की संकुचित सोच को नंगा किया है। पंजाब के लोग केंद्र सरकार की इन भद्दी चालों को बर्दास्त नहीं करेंगे और इसका उपयुक्त जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ऐसी अनैतिक हरकतों से नहीं डरेंगे। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून पास करके पंजाब के किसानों के साथ धक्का किया था और अब जब कैप्टन अमरिन्दर सिंह इन कानूनों का सख़्त जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं तो केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से ऐसी कार्यवाहियां की जा रही हैं।
पंजाब युवा विकास बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि सभी पंजाबियों को इस भयानक और संकटकालीन दौर में पंजाब सरकार के साथ खड़े होना चाहिए क्योंकि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पंजाबियों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने पर तुली है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ खड़े हैं।
-NAV GILL