पंजाब सरकार का विलक्षण पोर्टल बेरोजग़ार नौजवानों के लिए लाभकारी- सुंदर शाम अरोड़ा

– बेरोजग़ार नौजवान इस पोर्टल के द्वारा स्वयं को कर सकते हैं रजिस्टर
– इच्छुक नौजवानों के लिए घर बैठे ही रोजग़ार ढूंढने का मौका
– औद्योगिक घराने भी स्वयं रजिस्टर होकर कर सकते हैं उम्मीदवार का चुनाव
चंडीगढ़ : पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किया विलक्षण पोर्टल राज्य के बेरोजग़ार नौजवान के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इस पोर्टल के द्वारा बेरोजग़ार नौजवान ऑनलाइन रजिस्टर हो सकते हैं और रजिस्टर होने के बाद में वह अपनी पसंद का रोजग़ार स्वयं ढूँढ सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार के ‘घर -घर रोजग़ार मिशन’ के अंतर्गत राज्य के हर कलाकार और ग़ैर -कलाकार बेरोजग़ार को रोजग़ार दिलाने के लिए सरकार वचनबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इसी लड़ी में काम करते हुए राज्य सरकार द्वारा एक नया पोर्टल फरवरी, 2018 से चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा बेरोजग़ार नौजवान विभिन्न उद्योगों और कंपनियों में रोजग़ार की प्राप्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्टर हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के द्वारा रोजग़ार प्राप्त करने के इच्छुक नौजवान घर बैठे ही रोजग़ार ढूँढ सकते हैं।
इस नये पोर्टल की एक और विशेषता संबंधी प्रकाश डालते हुए श्री अरोड़ा ने बताया कि इस पोर्टल पर बेरोजग़ार नौजवानों और साथ-साथ विभिन्न कंपनियां और औद्योगिक घराने भी अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं और रजिस्टर होने के उपरांत अपनी ज़रूरत के अनुसार उम्मीदवार चुन सकते हैं। 
उद्योग मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार उद्देश्य नौकरी की तलाश करने वालों को उद्योगपतियों और कंपनियाँ एक ही प्लेटफार्म मुहैया करवाना है, जिसके द्वारा नौजवान रोजग़ार हासिल कर सकते हैं और औद्योगिक घराने अपनी ज़रूरत के अनुसार नौजवानों की तलाश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल चलाने में बहुत आसान है और इसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं मुफ़्त हैं।
श्री अरोड़ा ने आगे बताया कि इस पोर्टल के द्वारा अब तक 1 लाख से अधिक बेरोजग़ार नौजवानों ने स्वयं को रजिस्टर करवा चुके हंै जबकि 2198 औद्योगिक कंपनियाँ अपना नाम दजऱ् करवा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के ‘घर -घर रोजग़ार मिशन’ के अंतर्गत अब तक लगभग 1 लाख 61 हज़ार नौजवानों को विभिन्न तरह का रोजग़ार मुहैया करवाया गया है।

LEAVE A REPLY