पंजाब सरकार का अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह किसानी आंदोलन को समर्पित होगा

चंडीगढ़, 20 फरवरी:
पंजाब सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर पंजाब कला परिषद के बैनर तले पंजाबी भाषा और संस्कृति बारे एक विशेष समारोह करवया जा रहा है। यह समारोह किसानी आंदोलन को समर्पित होगा जो पंजाब कला भवन में 21 फरवरी रविवार सुबह 10.30 बजे पंजाब कला भवन में शुरू होगा।

 

दिल की धड़कनें अब रहेंगी आप के कंट्रोल में, चिंता की नहीं कोई बात || Dr. Joginder Tyger||

पंजाब कला परिषद के मीडिया अधिकारी निन्दर घुग्याणवी ने इस सम्बन्धती जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख मेहमान पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी होंगे और इसकी अध्यक्षता पंजाब कला परिषद के चेयरमैन प्रसिद्ध शायर डॉ. सुरजीत पातर करेंगे।
इस समारोह में नव प्रतिभावान कलाकार गीत संगीत पेश करेंगे और डॉ. जलौर सिंह खीवा और डॉ. रजिन्दर पाल बराड़ पंजाबी भाषा की महत्ता बारे भाषण देंगे। पंजाबी मातृभाषा की सेवा के लिए गुरमुख सिंह लाली और करमजीत गठवाला को सम्मानित किया जायेगा।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY