पंजाब विधान सभा स्पीकर द्वारा गुरू नानक इंजीनियरिंग कॉलेज बीदर के सहपाठियों के साथ यादें साझा कीं

संधवां द्वारा अपने सहपाठियों को पंजाब के विकास में योगदान देने की अपील  

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने गुरू नानक इंजीनियरिंग कॉलेज बीदर (कर्नाटक) के अपने सहपाठियों के साथ कॉलेज के दिनों की यादें सांझा कीं और उनको पंजाब के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। कैनेडा के दौरे पर गए श्री संधवां ने बीती शाम अपने सहपाठियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थी जीवन और विद्यार्थी संघर्षों की पुरानी यादें ताजा की।

BJP और AAP आमने-सामने, नई योजना शुरू होने से पहले हुई बंद, जनता को झटका

विद्यार्थियों की इस महफि़ल के दौरान भावनात्मक सांझ भारी रही। इस दौरान श्री संधवां ने राज्य की शान बहाल करने और इसको फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए अपने साथियों के सुझाव माँगे और उनको पंजाब के विकास में अपना कीमती योगदान देने के लिए अपील की। श्री संधवां ने कहा कि उनके पास इंजीनियरिंग की अहम पढ़ाई करने और उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का बड़ा तजुर्बा है और इस तजुर्बे का लाजि़मी तौर पर पंजाब को फ़ायदा होना चाहिए। पंजाबी होने के नाते उनकी जि़म्मेदारी बनती है कि वह पंजाब के विकास में अपनी बनती भूमिका निभाएं।

कहां से आई जलेबी ? | Discover the HISTORY of JALEBI

संधवां के कैनेडा में बसने वाले सहपाठियों ने उनका कैनेडा पहुँचने पर स्नेहपूर्ण स्वागत किया और उन्होंने राज्य के विकास में हर सहयोग देने का वादा किया। श्री संधवां ने कहा कि उनको अपने सहपाठियों के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा और वह अब लगातार अपने साथियों को मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY