कुलतार सिंह संधवां और उज्जवल दोसांझ ने एक दूसरे के साथ अपने तजुर्बे सांझे किये
चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने ब्रिटिश कोलम्बिया के पूर्व प्रीमियर श्री उज्जल दोसांझ के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार चर्चा की और इस दौरान दोनों नेताओं ने राजनैतिक क्षेत्र के अपने तजुर्बे सांझे किये।
ऐसे होती है एक दिन में ठीक बीमारियां, सुने Patient की जुबानी.. | Dr. Vijata Arya
कैनेडा के दौरे पर गए श्री संधवां बीती शाम श्री दोसांझ, उनके परिवारिक सदस्यों और अन्य शख़्सियतों को वैनकुवर में उनकी रिहायश पर मिले। इस सदभावना मीटिंग के बाद श्री संधवां ने बताया कि उन्होंने खेती, डेयरी फार्मिंंग, संस्कृति, खेल, विज्ञान, तकनोलोजी आदि के बारे श्री दोसांझ के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्री दोसांझ का पाँच दशक से भी और ज्यादा राजनीति का तजुर्बा है और इस तजुर्बे से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान उनको अलग-अलग तरह की नयी जानकारी हासिल हुई है।
कैनेडा के दौरे पर गए श्री संधवां बीती शाम श्री दोसांझ, उनके परिवारिक सदस्यों और अन्य शख़्सियतों को वैनकुवर में उनकी रिहायश पर मिले। इस सदभावना मीटिंग के बाद श्री संधवां ने बताया कि उन्होंने खेती, डेयरी फार्मिंंग, संस्कृति, खेल, विज्ञान, तकनोलोजी आदि के बारे श्री दोसांझ के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्री दोसांझ का पाँच दशक से भी और ज्यादा राजनीति का तजुर्बा है और इस तजुर्बे से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान उनको अलग-अलग तरह की नयी जानकारी हासिल हुई है।
PGI से बड़ी ख़बर, मरीजों को झटका, मौसम विभाग की चेतावनी, ट्रेन में सफर करते समय रहें सावधान !
पंजाब विधान सभा के स्पीकर के कहा कि कैनेडा बसते पंजाबी भाईचारे ने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। श्री दोसांझ जैसे पंजाबियों ने राजनीति और कानून के क्षेत्र में बुलन्दियों को छूआ है जिस पर उनको बहुत ज़्यादा गर्व है। श्री संधवां ने कहा कि श्री दोसांझ के साथ उनकी यह मीटिंग बहुत यादगारी और अर्थ भरपूर रही। इस मौके पर श्री दोसांझ ने श्री संधवां को अपनी एक पुस्तक भी भेंट की।
पंजाब विधान सभा के स्पीकर के कहा कि कैनेडा बसते पंजाबी भाईचारे ने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। श्री दोसांझ जैसे पंजाबियों ने राजनीति और कानून के क्षेत्र में बुलन्दियों को छूआ है जिस पर उनको बहुत ज़्यादा गर्व है। श्री संधवां ने कहा कि श्री दोसांझ के साथ उनकी यह मीटिंग बहुत यादगारी और अर्थ भरपूर रही। इस मौके पर श्री दोसांझ ने श्री संधवां को अपनी एक पुस्तक भी भेंट की।
दिल की बिमारी की असल वजह आई सामने || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
इस मौके पर हरमीत सिंह खुडडीयां, नम्रता शेरगिल्ल सहित विभिन्न क्षेत्रों में यश अर्जित करने वाले प्रवासी पंजाबियों की तरफ से श्री संधवां का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।
इस मौके पर हरमीत सिंह खुडडीयां, नम्रता शेरगिल्ल सहित विभिन्न क्षेत्रों में यश अर्जित करने वाले प्रवासी पंजाबियों की तरफ से श्री संधवां का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।