चंडीगढ़, 19 नवंबर:
पंजाब राज बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से आज एक पत्र जारी करके सिविल अस्पताल बठिंडा में एक 11 साला थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे को एच.आई.वी. पीडि़त व्यक्ति का ख़ून चड़ाने के मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर को निजी तौर पर 26 नवंबर, 2020 को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब राज बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन श्री रजिन्दर सिंह ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और इस सम्बन्धी डिप्टी कमिश्नर से जांच करवाने के उपरांत अब डायरैक्टर से रिपोर्ट तलब की गई है।
-Nav Gill