चंडीगढ़, 25 फरवरीः
पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग की तरफ से आज एक पत्र लिख कर पंजाब सरकार डी.पी. आई. उच्च शिक्षा से एस.सी. स्कालरशिप स्कीम के अधीन डिग्री कर चुके एस.सी विद्यार्थियों को डिग्रियां देने सम्बन्धी आयोग की तरफ से पहले दिए आदेश सम्बन्धी 28 फरवरी, 2021 को रिपोर्ट तलब की है।
ना बढ़ेगा शुगर ना बड़े B.P. सटीक फार्मूला || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ||
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के चेअरपरसन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि आयोग के ध्यान में आया है कि एस.सी.स्कालरशिप के अधीन पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को डिग्रियां मिल गई हैं। चेअरपरसन ने पढ़ाई मुकम्मल कर चुके विद्यार्थियों से अपील की वह अपनी डिग्रियां हासिल करने के लिए अपने-अपने कालेजों के साथ संपर्क करें।
-NAV GILL