पंजाब राज्य में बीते चार दिनों में 7,72,605 गैस सिलेंडर बाँटे गए-आशु

पंजाब राज्य में बीते चार दिनों में 7,72,605 गैस सिलेंडर बाँटे गए हैं, यह जानकारी आज यहाँ पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री श्री भारत भूषण आशु द्वारा दी गई।
श्री आशु ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के समूह बाशिंदों को बिना किसी रुकावट के गैस सिलेंडरों की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कुछ कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 7,72,605 गैस सिलेंडरों में से 4,46,787 गैस सिलेंडर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा, 1,57,523 हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा और 1,68,295 गैस सिलेंडर भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा लोगों को मुहैया करवाए गए हैं।
श्री आशु ने पंजाब निवासियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में गैस सिलेंडरों की सप्लाई बदस्तूर जारी रहेगी और इस सम्बन्धी किसी किस्म की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
इस मौके पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में किसी भी उपभोक्ता को गैस सिलेंडर खरीदने या भरवाने के लिए गैस एजेंसी में जाने की इजाज़त नहीं है। जिस किसी उपभोक्ता को गैस सिलेंडर लेना है वह फ़ोन के द्वारा अपना ऑर्डर दें और गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर घर पहुँचाया जाएगा। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY