चंडीगढ़, 3 अगस्त:
श्री मुक्तसर साहिब जि़ले के लम्बी हलके में एक भ_े के मालिक द्वारा दलित नौजवान को ट्रेक्टर के साथ बाँधकर मारपीट करने की घटना सम्बन्धी पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सू-मोटो नोटिस लेते हुए इस मामले में एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब से रिपोर्ट तलब की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि मीडिया द्वारा यह मामला उनके ध्यान में आया है जिस पर सू-मोटो नोटिस लेते हुए एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब से 11 अगस्त, 2021 को रिपोर्ट तलब की है और साथ ही दोषियों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के हुक्म दिए हैं।
-Nav Gill