-वैट रिफंड के लिए हर दो मास बाद ३००करोड रपये जारी करने को मन्जूरी
-छोटे उदयोगो को मन्जूरीयो के लिए डिप्टी कमश्रिर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कमेटियों का गठन
-राज्य मे 22 कलस्टरो को अति आधिुनक सुविधाओ से किया जायेगा विकसित
-46.50 करोड रपये के समझौते किये सहीबद्ध
-उदयोगपतियों द्धारा नई आधिुनक नीति की भरपूर सराहना
जालन्धर : राज्य मे उदयोगिक विकास को भारी उत्साह देने के लिए पंजाब सरकार द्धारा आज जालन्धर मे बिजनैस फस्ट र्पोटल को जारी किया गया। यह आन लाईन र्पोटल उदयोगपतियों को उदयोगो के लिए पूंजी निवेश सहित अन्य प्रकार की मन्जूरीयां लेने के लिए एक मंच पर सुविधा प्रदान करेगा।
आज यहां उदयोगपतियों को संबोधन करते उदयोग एवं व्यापार मंत्री श्री श्याम सुन्दर अरोडा ने कहा कि पंजाब के मु2य मंत्री केप्टन अमरिन्द्र सिह के योग्य नेतृत्व मे पंजाब सरकार द्धारा नई उदयोग नीति के अधी राज्य के उदयोगपतियोंै को अनुकूल वातावरण प्रदान करने का निर्णय किया गया है।
इस अवसर पर उदयोग मंत्री ने यह भी घोषणा की कि पंजाब सरकार द्धारा वेट रिफंड के मामलो को शीध्र निपटने के उदेश्य से हर दो मास बाद 300 करोड रपये जारी करने का निर्णय किया है इसके अतिरिकत राज्य मे वेट रिफंड के सारे मामलो को दिसंबर २०१८ तक निपटाये जाने के निर्देश भी जारी किये गये है। उन्होने कहा कि इस संबधी वित विभाग द्धारा भी मन्जूरी दी जा चुकी है।
श्री अरोडा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 15 दिनो तक इस नई उदयोग नीति को लागू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इस नई उदयोगिक नीतिं मे राज्य भर से विभिन्न उदयोगिक संगठनो के प्रतिनिधियों,विभिन्न क्षेत्रो के उदयोगपतियो एवं छोटे उदयोग मालिको के सुझावो के ध्यान मे रखते हुये उदयोगि नीति को तैयार किया गया है।
छोटे उदयोगो की सुविधा के लिए उठाये गये कदमो बार जानकारी देते हुयं श्री अरोडा ने कहा कि पंजाब सरकार द्धारा डिप्टी कमश्रिर की अध्यक्षता मे गठित की गई जिला स्तरीय कमेटियों द्धारा 10 करोड रपये वाले उदयाोगो को मन्जूरी देने के लिए क्रान्तिकारी कदम उठाये गये है एवं इससे ना केवल उदयोगपतियो के समय की बचत होगी बल्कि छोटी छोटी मन्जूरीयो के लिए चंडीगढ जाना नही पडेगा।
नये र्पोटल को उदयोगपतियो के लिए वरदान बताते हुये उदयोग मंत्री ने कहा कि इस र्पोटल द्धारा अन्य विभागो से संबधित मन्जूरीयां भी दी जायेगी। उन्होने कहा कि इस र्पोटल मे प्रार्थनाकर्ता को स्वै9जांच की सुविधा प्रदान भी दी जायेगी जिससे व्यापारी प्रथम बार अपने द्धारा दिये गये प्रार्थनापत्र एवं इसके साथ लगाये गये अन्य दस्तावेजो की जांच करने के योगय हों सकेगा।
इससे पूर्व जालन्धर से लोक सभा सदस्य चौधरी संतोख सिह ने पंजाब सरकार द्धारा उदयोगपतियों के लिए उठाये गये कदमो के लिए केप्टन अमरिन्द्र सिह का धन्यवाद किया एवं उदयोगपतियो को आश्वासन दिलाया कि उनकी मुश्किलो को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक उदयोग विभाग पंजाब श्री डी पी एस खरबंदा ने कहा कि राज्य सरकार द्धारा 22 ऐसे उदयोगिक कलस्टरो की पहचान की गई है जिनको विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि जालन्धर मे आटो पार्टस कलस्टर,प्रिटिंग एवं पैकजिंग कलस्टर एवं सर्जीकल कलस्टर इस सूचि मे शामिल है,जिन की प्रौजेकट रिर्पोट पहले हर मन्जूरी की जा चुकी है।
इस अवसर पर उदयोगिक संगठनो के अध्यक्षो ने नई उदयोगिक नीति की भरपूर सराहना करते हुयेै उदयोग एवं कार्मस मंत्री का खेलो,लैदर एवं हैड टूल्ज उदयोग एवं निर्यात इन्डस्टरी के तौर पर प्रसिद्ध स्थान जालन्धर मे आने का धन्यवाद किया। इसके अतिरिकत सर्जीकल वस्तुएं,भोजन उत्पादो,रबड उत्पादो,आटो पार्टस एवं व्वहीकल ढांचा उदयोग संगठनो के अध्यक्षो द्धारा भी अपने विचार व्यकत किये एवं पंजाब सरकार द्धारा उन को अन्य अधिक सुविधाये विशेष करके रेगूलेटरी विभागो द्धारा सहयोग की मांग की गई। इस अवसर पर सेल्ज टेकसं विभाग द्धारा अनावश्यक एस्समेँट,५रपये प्रति यूनिट बिजली कीउ उपलबधताख्,सरकार द्धारा नियुकत किये गये आर्कीचेकटरो द्धारा स्थल की मन्जूरी,खेल विभाग के लिए अनुसंधान एवं विकास सेन्टर स्थापित करने के लिए भी विचार विर्मश किया गया।
उदयोगिक संगठनो की मांग पर उदयोग मंत्री ने धोगडी उदयोगिक पुआईट की कायाकल्प के लिए २.९५ करोड रपये की राशि जारी करने की घोषणा भी की। उन्होने यह भी कहा कि उदयोगपतियो द्धारा रखी गई मांगो के स्थाई हल के लिए शीध्र ही केप्टन अमरिन्द्र सिह के नेतृत्व मे एक उच्च स्तरीय बैठक की जायेगी।
इस अवसर पर 46.50 करोड रपये के निवेश के लिए 10 समझौतो जिस मे एच बी गोल्बल 10 करोड,क्ररोन डिसपर्स प्राईवेट लि 10 करोड,प्रवीण बैकर्ज 6 करोड,विनसन एैगजाईम 6 करोड रपये,सिंह बद्रर्ज 5 करोड,डी एस इन्डस्टरी 5 करोड,ईन्डिया नट बोल्ट इन्डस्टरी 2.5 करोड रपये एवं यूनिक ओवरसीज के २ करोड रपये के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किये गये।
इस अवसर पर विधायक चौधरी सुरिन्द्र सिह,हरदेव सिह लाडी शेरोवालिया,अवतार सिह जूनियर,राजिन्द्रर बेरी,जिला काग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष दलजीत सिह आहलुवलिया,प्रमुख सचिव उदयोग आर के वर्मा,डिप्टी कमश्रिर जालन्धर श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा के अतिरिकत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।