पंजाब में ए.बी-सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सबसे अधिक परिवारों को कवर करने में पठानकोट रहा अग्रणी

चंडीगढ़, 24 फरवरी:
पंजाब में ‘आयूष्मान भारत-सरबत सेहत बीमा योजना’ के अंतर्गत दूसरे और तीसरे स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रफुल्लित करने के लिए सभी जिलों में ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया ज़ोरों-शोरों से चल रही है। इसके अंतर्गत जि़ला पठानकोट सबसे अधिक संख्या में पात्र परिवारों को कवर करके पंजाब का अगुआ जि़ला बन गया है। यह जानकारी आज यहाँ राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ए.बी-सरबत सेहत बीमा योजना के सी.ई.ओ श्री अमित कुमार ने प्रैस रिलीज के दौरान दी।
इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में कॉमन सर्विस सैंटरों, मंडी बोर्ड की मार्केट कमेटियों और सेवा केन्द्रों में ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं और सभी पात्र लाभार्थीयों को ई-कार्ड जारी किये जाने को यकीनी बनाने के लिए राज्य सरकार ने 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एक हफ्ते की विशेष मुहिम भी चलाई है। उन्होंने कहा कि अब तक 49,41,952 लाभार्थीयों को ई-कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

यह सलाद आपको बना देगा Healthy, दिनों में झडे़गा मोटापा || Dr. Arun Sharma ||

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत 20 अगस्त 2019 से इलाज शुरू किया गया था और राज्य भर के 5,71,924 से अधिक मरीजों को सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में 638.60 करोड़ रुपए की नकद रहित इलाज सुविधाएं मुहैया करवाई गई।
उन्होंने कहा कि सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में मैडीकल लाभ को यकीनी बनाने के लिए इस स्कीम के अंतर्गत इलाज करवाने वाले सभी लाभार्थीयों से टैलीफोनिक, संदेशों और ऑनलाइन फीडबैक लेने के लिए ‘लाभार्थी फीडबैक पोर्टल भी शुरू किया गया है। अब तक 95 प्रतिशत लाभार्थीयों ने इस स्कीम के अंतर्गत दी जातीं सेवाओं पर संतोष ज़ाहिर किया है।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट राशन कार्ड धारक, छोटे व्यापारी, जे-फार्म धारक किसान, छोटे और दर्मियाने किसान और मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड धारक पत्रकार जैसी 5 श्रेणियों को नकदी रहित इलाज सुविधाओं के लिए शामिल किया गया है।
श्री अमित कुमार ने कहा कि यह स्कीम पारिवारिक सदस्यों की संख्या, आयु या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करती और परिवार के सभी सदस्यों को मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इसमें शामिल किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है जिससे इलाज के लिए लोगों पर पड़ रहे अतिरिक्त आर्थिक बोझ को घटाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए और अपनी पात्रता की जांच करने के लिए लाभार्थी www.shapunjab.in पर लॉगइन कर सकते हैं।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY