पंजाब में अब तक 50 लाख बच्चों का मीज़ल्ज़ (खसरा)-रूबैला टीकाकरन किया गया -ब्रह्म मोहिंद्रा

चंडीगढ़,: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब ने आज बड़ी उपलब्धी हासलि की है कि  मीज़ल्ज़ (खसरा)-रूबैला टीकाकरन मुहिम के अंतर्गत 50 लाख बच्चों का टीकाकरन किया जा चुका है। यह टीकाकरन 9 महीने से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों का मीज़ल्ज़ (खसरा)-रूबैला बमारी के विरूद्ध किया जा रहा है। इस संबंधी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने बताया कि पंजाब राज्य ने विशेष मीज़ल्ज़-रूबैला टीकाकरन मुहिम की शुरूआत 1 मई, 2018 को की थी। 6 जून, 2018 तक पंजाब भर में स्कूलों और आऊटरीच प्रोग्रामों द्वारा 50 लाख बच्चों का टीकाकरन किया जा चुका है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि हालांकि पंजाब में मीज़ल्ज़-रूबैला की मुहिम की शुरूआत के समय मुश्किलें पैदा करने की कोशिशें की गई, परंतु विभाग द्वारा समय रहते बहुपक्षीय प्रयासों द्वारा लोगों में फैली गलत अफ़वाहों को दूर कर दिया गया, जिसके चलते सकारात्मक नतीजे प्राप्त हुए हैं। उन्होंने ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, शिक्षा विभाग, उपायुक्त और अन्य सहयोगियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री ने बच्चों के माता-पिता से अपील की कि यदि वह अपने बच्चों का एमआर का मुफ़्त टीकाकरन नहीं करवा सके तो वह नज़दीकी स्वास्थ्य संस्था में जाकर टीकाकरन ज़रूर करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार मीज़ल्ज़ (खसरा) की बिमारी के कारण हो रही मौतों से बचाने और रूबैला की बिमारी के कारण अनचाहे नुक्सान को रोकने के लिए वचनबद्ध है।

श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने बताया कि पंजाब ने एक और उपलब्धि हासिल की है कि राज्य में मातृ मृत्यु दर 19 पुआइंट कम दर्ज की गई है। एसआरएस के डाटा के अनुसार राज्य में मातृ मृत्यु दर 141 प्रति 1 लाख से कम होकर 122 रह गई है।

LEAVE A REPLY