चंडीगढ़, 18 नवंबर:
बीते कल 11 किलोग्राम हेरोइन की खेप की जांच सम्बन्धी अगली कार्यवाही करते हुये पंजाब पुलिस ने आज पाकिस्तान की सहायता प्राप्त तस्कर की गुत्थी सुलझाते हुये मुख्य दोषी बीएसएफ सिपाही और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ़्तार किया है।
रोगों का काल है प्राकृतिक चिकित्सा, बढ़ती है उम्र || Dr. A K Jain || Naturopathy Day ||
पुलिस ने दो बार नशे की खेपों से सरहद पार से भेजे गए हथियार भी बरामद किये हैं। आज की गिरफ्तारी से इस मामले में अब तक सात व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।आज साझी कार्यवाही के अंतर्गत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने तालमेल करके गंगानगर (राजस्थान) स्थित बीएसएफ के कंपलैक्स से गिरफ़्तार किये गए सिपाही बरिन्दर सिंह के पास से एक 0.30 का विदेशी पिस्तौल, 1 बुलट मोटरसाइकल और 745 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ के बाद आज दो अन्य मुलजिम बलकार सिंह बल्ली पुत्र गुरमेल सिंह निवासी श्रीकरनपुर गंगानगर और जगमोहन सिंह जग्गू निवासी गंगानगर को गिरफ़्तार किया गया। एक अन्य तस्करी में .30 बोर की पिस्तौल और 8 लाख रुपए, एक वर्ना कार भी बलकार सिंह से बरामद की है।
बिना दवाई के भी कम हो सकता है मोटापा || Dr.Joginder Tyger ||
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि बीएसएफ के सिपाही ने भारत -पाक सरहद पार से नशे लाने और दोषियों के हवाले करने में अहम भूमिका निभाई है। हवलदार बरिन्दर सिंह, ( नं. 11050069, 91 बी.एन.) मुख्यालय श्रीकरनपुर निवासी जस्सी पौं वाली, जि़ला बठिंडा, जो मौजूदा समय 14 -एस माझीवाला चौकी, करनपुर में तैनात था, से राजस्थान में बीएसएफ के क्षेत्र में साझे तौर पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कल चार नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया था जिनके कब्ज़े से 11 किलो हेरोइन और 11.25 लाख नशीले दवाएँ बरामद हुई हैं। इसके अलावा एक आई 20 कार (एचआर 26 बीक्यू4401) और वर्ना कार भी ज़ब्त की गई है।
जांच के दौरान अब तक यह पता लगा है कि राजस्थान में भारत -पाक सरहद पार से 2 खेपों में क्रमवार 5 किलो (लगभग 3 महीने पहले) और 20 किलो हेरोइन (लगभग 1 महीना पहले) तस्करी की गई थी। 5किलो हेरोइन में से 4किलो की पहली खेप की बिक्री से मिली नाजायज नशे की आमदनी (लगभग 78 लाख रुपए) और दूसरी खेप के लिए रुपए पहले ही हवाला के द्वारा पाकिस्तान पहुँच गए थे।
डीजीपी ने आगे बताया कि अब तक की गई जांच के अनुसार नशे की दूसरी खेप (20 किलो) से नशे की अभी पाकिस्तान में वापस नहीं भेजी जा सकी।
उन्होंने बताया कि हर नशे की खेप से पाकिस्तान से 2 हथियार भी भेजे गए थे, जिनमें से आज दोनों हथियार 73 जि़ंदा कारतूस और 5 मैगज़ीन बरामद कर लिए गए हैं।
-Nav Gill