पुलिस ने गुजरात से नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई कार भी ज़ब्त की: डीजीपी गौरव यादव
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध चल रही जंग के दौरान मिली एक और बड़ी सफलता
चंडीगढ़: गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद करवाने के उपरांत पंजाब पुलिस द्वारा आज एक अंतर-राज्यीय नशा-तस्कर को गिरफ़्तार करके बड़ी सफलता हासिल की गई है। यह जानकारी देते हुए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह नशा-तस्कर एटीएस गुजरात को 126 किलो हेरोइन के मामले में वांछित था। पकड़े गए मुलजि़म की पहचान राजबीर सिंह, निवासी शहीद उधम सिंह नगर, तरन तारन रोड, अमृतसर के रूप में हुई है, जो पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था और गिरफ़्तारी से बचने के लिए छेहरटा इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
क्यों 22 जुलाई 1947 से पहले नहीं था भारत का कोई राष्ट्रीय ध्वज ?
यह सफलता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध चलाई जा रही जंग के दौरान सामने आई है। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर की पुलिस टीम ने राजबीर को अमृतसर शहर के इलाके से गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि पड़ताल के दौरान पुलिस टीमों ने उसकी टोयटा ग्लैन्ज़ा कार में से 128 ग्राम हेरोइन और 9,60,000 रुपए की ड्रग मनी समेत भार तोलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की है। पुलिस द्वारा टोयटा ग्लैन्ज़ा कार को भी ज़ब्त कर लिया गया है।
60 की उम्र में दिमागी कसरत करना क्यों है जरुरी ?
डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजि़म नशा-तस्कर राजबीर अपने साथी प्रभजीत सिंह निवासी पट्टी, जि़ला तरन तारन से हेरोइन ला रहा था। डीजीपी ने आगे बताया कि मार्च महीने में हेरोइन की बड़ी खेप की खरीद करने के लिए यह दोनों नशा-तस्कर अलग-अलग वाहनों, जिसमें ज़ब्त की गई टोयटा ग्लैन्ज़ा भी शामिल है, में दो बार जामनगर गुजरात भी गए थे। उन्होंने बताया कि राजबीर पुलिस से बचने के लिए अपनी सास राजवंत कौर को भी साथ जामनगर ले गया था।
दुनिया का सबसे अजीब आदमी, पहनावा रहने व बोलने का अलग तरीका, करेगा हैरान
उन्होंने बताया कि राजबीर, प्रभजीत और राजवंत की भूमिका एटीएस अहमदाबाद द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए गए आपराधिक केस में सामने आई, जहाँ 2 मार्च, 2022 को समुद्री रास्ते के द्वारा सप्लाई की गई 126 किलोग्राम हेरोइन की खेप प्राप्त करने के लिए द्वारका गुजरात के रहने वाले अमीन नाम के मछुआरे को गिरफ़्तार किया गया था। हालाँकि, नशे की खेप बरामद नहीं हुई थी, परन्तु गुजरात पुलिस ने अमृतसर की गुरू नानक कॉलोनी निवासी राजवंत कौर (राजबीर की सास) को गिरफ़्तार कर लिया था। अमीन, जिसके पास मछली पकडऩे वाली छोटी किश्ती थी, पाकिस्तान आधारित नशा-तस्करों के संपर्क में था।
सीधी खेत से बिकेगी फ़सल, खुश हुए किसान, सरकार के लिए नई मुसीबत ! पड़े लेने के देने
गौरतलब है कि एफ.आई.आर नं. 21 तारीख़ 27.07.2022 को एन.डी.पी.एस एक्ट की धाराएं 21, 25, 27-ए और 29 के तहत थाना स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर में दर्ज की गई है। ड्रग सप्लायरों, डीलरों और खरीददारों के समूचे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अगली जाँच की जा रही है।