पंजाब को निशानेबाज़ी खेल का केद्र बनाया जायेगा – मीत हेयर

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य की शूटिंग रेंजों के कायाकल्प के लिए 6 करोड़ रुपए जारी

खेल मंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ों को साथ लेकर मोहाली की फेज़ 6 शूटिंग रेंज का दौरा

एस. ए. एस. नगर: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि निशानेबाज़ी खेल में पंजाब के निशानेबाज़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी यश अर्जित किया है। इस खेल में आगे बढ़ने का पंजाबियों में अथाह सामर्थ्य है जिसको पहचानते हुये इस खेल पर और भी ध्यान केंद्रित करते हुये पंजाब को निशानेबाज़ी का केंद्र बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर राज्य की शूटिंग रेंजों का कायाकल्प करने के लिए 6 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।
दांतों की हर बीमारी का घरेलू इलाज || Dr. Biswaroop roy chowdhury
खेल मंत्री मोहाली की फेज़ 6 सरकारी शूटिंग रेंज का जायज़ा लेने आए हुए थे। इस मौके पर उनके साथ विश्व कप में पदक जीतने वाले पंजाब के निशानेबाज़ अंजुम मौदगिल और अर्जुन बबूटा और खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान भी साथ थे। उन्होंने 10 मीटर की इंडोर एयर कंडीशनड रेंज और 25 और 50 मीटर की रेंज और प्रबंधों का जायज़ा लिया। श्री मीत हेयर ने रेंज को समय का साथी बनाने और अपेक्षित बुनियादी ढांचा बढ़िया बनाने के लिए कहा।
कैसे प्रभावी होता है पिछले जन्मों फल ? || Brahmrishi Shree Kumar Swami Ji
खेल मंत्री ने निशानेबाज़ों से यह भी जानकारी ली कि रेंज के अंदर कैसी सहूलतें होनी चाहिएं और उनकी ज़रूरतों के बारे भी पूछा। निशानेबाज़ों ने अपने तजुर्बे सांझा करते हुये खेल मंत्री को हर पक्ष से अवगत करवाया। श्री मीत हेयर ने बताया कि बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री निजी तौर पर निशानेबाज़ों को मिले थे और उनके निर्देशों पर राज्य की शूटिंग रेंजों को बेहतर बनाने के लिए 6 करोड़ रुपए भी जारी किये गए हैं।

Khulasa news ka : बड़ा मंत्री गिरफ्तार , 3 सगी बहनों का कमाल, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

श्री मीत हेयर ने खेल अधिकारियों को यह भी कहा कि रेंज के अंदर पंजाब के चोटी के निशानेबाज़ों की तस्वीरें भी लगाई जाएँ जिससे नयी उम्र के निशानेबाज़ इन खिलाड़ियों से प्रेरणा ले सकें। इस मौके पर ज़िला खेल अधिकारी गुरदीप कौर, निशानेबाज़ी कोच सुप्रीत धालीवाल और अंकुश भारद्वाज भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY