चंडीगढ़, 3 सितम्बर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को 60 एस.ए.टी.ए. रेजीमेंट के शहीद हुए सूबेदार राजेश कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया और एक पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। जम्मू -कश्मीर के राजौरी सैक्टर में पाकिस्तानी फ़ौज की तरफ से गई अंधाधुन्ध गोलीबारी के दौरान पहली और दो सितम्बर की बीच का रात सूबेदार राजेश कुमार शहीद हो गए थे।
अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई नहीं रहे कोरोना के साथ-साथ हाई बीपी और अल्जाइमर भी था
शहीद सैनिक को श्रद्धाँजलि भेंट करते और दुखी परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबेदार राजेश कुमार एक निडर और बहादुर योद्धा था जिसका महान बलिदान और अपने फज़ऱ् के प्रति समर्पण भावना के लिए देश सदा ऋणी रहेगा। शहीद का यह बलिदान आने वाली पीढ़ीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
विद्यार्थियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा कर दिया बड़ा ऐलान
जि़क्रयोग्य है कि सूबेदार राजेश शर्मा के पिता हवलदार राम चंद्र भी इसी रेजीमेंट के सेवा मुक्त सैनिक हैं। जि़ला होशियारपुर की तहसील मुकेरियाँ के गाँव कलीचपुर कलोटा के निवासी शहीद राजेश कुमार अपने पीछे माता -पिता, पत्नी, पुत्र और बेटी छोड़ गए हैं।
- -NAV GILL